Samachar Nama
×

लाभार्थी ने कहा, 'पीएम मुद्रा योजना' से व्यापार को मिली संजीवनी

शहडोल, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के शहडोल में 'पीएम मुद्रा योजना' का लाभ लेकर लोग अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। शहडोल के निवासी और पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थी पवन गुप्ता ने बताया कि पीएम मोदी की इस लाभकारी योजना का लाभ लेकर उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। पवन गुप्ता ने 'पीएम मुद्रा योजना' के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।
लाभार्थी ने कहा, 'पीएम मुद्रा योजना' से व्यापार को मिली संजीवनी

शहडोल, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के शहडोल में 'पीएम मुद्रा योजना' का लाभ लेकर लोग अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। शहडोल के निवासी और पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थी पवन गुप्ता ने बताया कि पीएम मोदी की इस लाभकारी योजना का लाभ लेकर उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। पवन गुप्ता ने 'पीएम मुद्रा योजना' के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

पीएम मुद्रा योजना के बारे में लाभार्थी पवन गुप्ता ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। लाभार्थी पवन गुप्ता ने बताया कि पीएम मुद्रा योजना के तहत उन्हें बैंक से 15 लाख रुपये का लोन मिला। जिससे वह बुक डिपो का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोन के पैसे से डिपो का विस्तार किया।

पवन ने बताया कि इस योजना के बारे में सोशल मीडिया, समाचार पत्र एवं दोस्तों के माध्यम से जानकारी मिली। इसके बाद नजदीकी बैंक से इस योजना के बारे में जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद लोन के लिए आवेदन किया और आसानी से लोन भी मुहैया हो गया।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह योजना उन लोगों के लिए संजीवनी की तरह का काम कर रही है जो अपना व्यापार खड़ा करना चाहते हैं। मैं इस योजना के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।

पीएम मुद्रा योजना के बारे में शहडोल स्थित सेंट्रल बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के चीफ मैनेजर आर के मिश्रा ने बताया कि इस योजना के तहत बीते 10 वर्ष में देशभर के करीब 52 करोड़ लोगों को लाभ मिला है। शहडोल में लगभग 25 करोड़ लोन मुद्रा स्कीम के तहत दिया गया है। 600 लोगों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जो प्रक्रिया है वह काफी सरल है। लोन लेने के लिए बैंक के पास सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं होती है। जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदक ऑनलाईन आवेदन करते हैं।

दस्तावेज प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सात दिनों के भीतर आवेदक को लोन मुहैया कराया जाता है। उन्होंने बताया कि जब यह योजना लाई गई तब इसे तीन सेक्टर में बांटा गया था। शिशु, तरुण और किशोर। शिशु में 50 हजार, किशोर 5 लाख तक एवं तरुण में अधिकतम 10 लाख का लोन दिया जा रहा था। अब इसमें तरुण प्लस जोड़ा गया है। जिसके तहत 20 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग अपना छोटा व्यवसाय या फिर छोटे व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

Share this story

Tags