Samachar Nama
×

राजद 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' जिसके सीएमडी लालू यादव और तेजस्वी एमडी हैं : गिरिराज सिंह

पटना, 11 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को विरोधियों पर खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दरअसल, राजद कोई पार्टी नहीं है। यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसके सीएमडी लालू यादव हैं और उन्होंने तेजस्वी यादव को एमडी नियुक्त किया है।
राजद 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' जिसके सीएमडी लालू यादव और तेजस्वी एमडी हैं : गिरिराज सिंह

पटना, 11 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को विरोधियों पर खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दरअसल, राजद कोई पार्टी नहीं है। यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसके सीएमडी लालू यादव हैं और उन्होंने तेजस्वी यादव को एमडी नियुक्त किया है।

केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा बिहार में किसी यादव के पास योग्यता नहीं है, केवल लालू यादव के परिवार में ही योग्यता है, इसलिए ही उन्होंने तेजस्वी यादव को नियुक्त किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह परिवारवाद की पराकाष्ठा है।

कुंभ मेला से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा ,"यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ वोट के ठेकेदार मुसलमानों का वोट पाने के लिए, चाहे अखिलेश यादव की पार्टी हो, राहुल गांधी या लालू यादव की पार्टी हो, कुंभ के माध्यम से मुसलमानों को खुश करना चाहती हैं, मुसलमानों का वोट बटोरना चाहती हैं। ऐसे ही लोगों के कारण देश पहले ही भुगत चुका है। नादिरशाह का इतिहास लोगों को मालूम है कि वह भारत कैसे आया था। लेकिन, सनातनियों की संस्कृति इतनी मजबूत है कि जितने इस पर हमले होंगे उतना ही यह मजबूत होगा। जितना जिनको गाली देना है, गाली दें।"

उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के सनातनी अब एक हों। नहीं तो ये वोट के सौदागर चैन से नहीं रहने देंगे। बंटोगे तो कटोगे।

आम आदमी पार्टी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा, "आप में सारे भ्रष्टाचारियों की जमात खड़ी है। अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को प्रोजेक्ट करना चाहते हैं और बिहारी को, पूर्वांचल को गाली दे रहे हैं, इस बार पता चल जाएगा। बांग्लादेशी और रोहिंग्या को यह वोट बैंक बनाकर जीतना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ जिस काम को सत्ता में आने के बाद शुरू किया है, उसे पूरा करेगी।"

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

Share this story

Tags