Samachar Nama
×

बिहार में दामाद ने की ससुर की हत्या, प्रताड़ना की सूचना पर पिता पहुंचा था बेटी के ससुराल

बेतिया, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में बेटी की प्रताड़ना की सूचना पर उसके ससुराल आए ससुर की दामाद ने पीटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की देर रात्रि महुअवा गांव में घटी है।
बिहार में दामाद ने की ससुर की हत्या, प्रताड़ना की सूचना पर पिता पहुंचा था बेटी के ससुराल

बेतिया, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में बेटी की प्रताड़ना की सूचना पर उसके ससुराल आए ससुर की दामाद ने पीटकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की देर रात्रि महुअवा गांव में घटी है।

मृतक की पहचान बलथर थाना के लखौरा गांव निवासी अमरुल्लाह शेख (60) के रूप में हुई है। इस मामले में आरोपी दामाद महुअवा गांव निवासी शेख अलीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जाता है कि मृतक अमरुल्लाह अपनी बेटी के घर मारपीट की सूचना पर आया था। उसे बेटी हसनतारा खातून ने दामाद द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी थी। बेटी के ससुराल पहुंचने पर उसकी दामाद से बकझक हुई और विवाद हाथापाई तक पहुंच गई।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Share this story

Tags