Samachar Nama
×

बिहार : दालान पर सो रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दालान पर सो रहे एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
बिहार : दालान पर सो रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दालान पर सो रहे एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक, धामपुर गांव निवासी और व्यवसाई रविंद्र कुमार घर के पास ही दालान पर अकेले सोया करते थे। मंगलवार की रात भी खाना खाने के बाद वह दालान पर सोने चले गये। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने उनका शव देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की गिनती बड़े ट्रांसपोर्टर और मछली कारोबारियों में थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एकेजे

Share this story

Tags