Samachar Nama
×

प्रशांत किशोर की चुनौती, तेजस्वी जीडीपी को परिभाषित कर दें, तो उनका झंडा ले लूंगा

पटना, 15 नवंबर (आईएएनएस)। देश के चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जीडीपी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी अगर जीडीपी को परिभाषित कर दें, तो मैं उनका झंडा ले लूंगा।
प्रशांत किशोर की चुनौती, तेजस्वी जीडीपी को परिभाषित कर दें, तो उनका झंडा ले लूंगा

पटना, 15 नवंबर (आईएएनएस)। देश के चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जीडीपी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी अगर जीडीपी को परिभाषित कर दें, तो मैं उनका झंडा ले लूंगा।

बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ दिन पहले देखा होगा कि 'महाज्ञानी' उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जीडीपी तो सबसे ज्यादा बिहार की है। उनको ये समझ ही नहीं है कि जीडीपी है क्या?

पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान क्या है, वो नौंवी फेल आदमी हैं। बिना कागज देखे हुए तेजस्वी यदि जीडीपी की परिभाषा बता दें तो हम ये काम छोड़कर तेजस्वी यादव का झंडा ले लेंगे।

प्रशांत किशोर ने चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अगर बिना कागज देखे जीडीपी का फुल फॉर्म लिख दें तो हम मान जाएंगे। जीडीपी के मामले में बिहार देश के सबसे पिछले पायदान 28 वें नंबर पर है पर उप मुख्यमंत्री कैमरे पर कह रहे हैं, देश में सबसे ज्यादा जीडीपी तो हम लोगों का है। तेजस्वी यादव की बस यही पहचान है कि वे लालू प्रसाद के पुत्र हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Share this story

Tags