Samachar Nama
×

चतरा में ढाई करोड़ मूल्य का ब्राउन शुगर, अफीम और अन्य मादक पदार्थ जब्त, महिला गिरफ्तार

चतरा, 12 जून (आईएएनएस)। झारखंड के चतरा जिले की पुलिस को नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग ढाई करोड़ रुपए मूल्य का ब्राउन शुगर, अफीम और अन्य मादक पदार्थ जब्त किया है।
चतरा में ढाई करोड़ मूल्य का ब्राउन शुगर, अफीम और अन्य मादक पदार्थ जब्त, महिला गिरफ्तार

चतरा, 12 जून (आईएएनएस)। झारखंड के चतरा जिले की पुलिस को नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग ढाई करोड़ रुपए मूल्य का ब्राउन शुगर, अफीम और अन्य मादक पदार्थ जब्त किया है।

अवैध कारोबार के नेटवर्क से जुड़ी को एक महिला मधु कुमारी को गिरफ्तार किया गया है और उसके घर से 23 लाख 60 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं। यह जानकारी चतरा एसपी सुमित अग्रवाल ने गुरुवार शाम एक प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय के कुम्हार टोला में नशीले पदार्थों की प्रोसेसिंग का सेंटर चलाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने सिमरिया के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। इस टीम ने उदेश कुमार दांगी और मधु कुमारी के घर पर रेड डाली तो 3.821 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 2.784 किलोग्राम अफीम, 1.019 किलो अवैध सफेद पाउडर, नशीले पदार्थ की प्रोसेसिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले चार बॉटल केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन, रबर बंडल और दो मोबाइल बरामद किए गए।

मौके से गिरफ्तार की गई मधु कुमारी ने पुलिस को बताया कि अफीम एवं ब्राउन शुगर बनाने और इसकी तस्करी में पत्थलगड़ा के तेतरिया गांव निवासी रौशन दांगी उसकी मदद करता है। उसके बयान के आधार पर एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने अवैध कारोबार के नेटवर्क के बारे में पुलिस को कई अन्य सूचनाएं दी हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मधु कुमारी को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के अलावा सिमरिया एसडीपीओ संदीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, पत्थलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार समेत सशस्त्र बल एवं महिला होमगार्ड बल के जवान शामिल थे।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Share this story

Tags