Samachar Nama
×

केशवपुरम जोन से भाजपा की शिखा भारद्वाज एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी सदस्य निर्वाचित

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में केशवपुरम जोन से भाजपा की उम्मीदवार शिखा भारद्वाज निर्विरोध जीतीं।
केशवपुरम जोन से भाजपा की शिखा भारद्वाज एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी सदस्य निर्वाचित

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में केशवपुरम जोन से भाजपा की उम्मीदवार शिखा भारद्वाज निर्विरोध जीतीं।

शिखा भारद्वाज ने जीत आईएएनएस से कहा, "वार्ड 58 से में पार्षद हूं। मुझे मेरे शीर्ष नेतृत्व ने मौका दिया कि मैं स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य बनूं। मैं इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं। मैं केशवपुरम जोन से स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य नियुक्ति हुई हूं।"

स्टैंडिग कमेटी चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) की टकराव पर उन्होंने कहा, "आप को अपनी जगह पता है। इसलिए मेरे सामने उनकी ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। यहां तक की आज चुनावी मुहिम में भी उन्होंने मेरे सामने भाग नहीं लिया, क्योंकि उन्हें अपनी जगह पता थी।"

भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस चुनाव को टालने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन, वह राष्ट्रपति, दिल्ली के उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय का धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने यह चुनाव करवाया।

उन्होंने दावा किया कि वार्ड कमेटी में सबसे ज्यादा भाजपा का कब्जा होगा और स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष भी भाजपा का बनेगा।

कुछ दिन पहले ही उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एमसीडी के आयुक्त अश्वनी कुमार को चुनाव कराने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद ये चुनाव हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि आज स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 12 जोन के सदस्यों के लिए चुनाव हुए। अब तक मिले परिणामों के अनुसार, 11 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं। छह पर आप और पांच पर भाजपा ने कब्जा किया है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Share this story

Tags