Samachar Nama
×

केजरीवाल हार रहे चुनाव, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों को जनता करेगी खारिज : अमित शाह

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित को करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल हार रहे चुनाव, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों को जनता करेगी खारिज : अमित शाह

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित को करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को शराब माफियाओं, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों से मुक्त करने का समय आ गया है। केजरीवाल स्वयं चुनाव हार रहे हैं। दस साल तक आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने जनता को धोखा देने का काम किया है। कनेक्टिविटी के नाम पर ऐसी सड़कें दीं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, ये पता ही नहीं चलता। पाइप के माध्यम से ये प्रदूषित पानी भेजने का काम कर रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर 65,000 फर्जी टेस्ट कराने का घोटाला इन्होंने किया। बारिश में बिजवासन तो छोड़िए, बल्कि आधी दिल्ली तालाब बन जाती है।

अमित शाह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इसलिए आज इनके 50 प्रत‍ि‍शत से ज्यादा विधायक इन्हें छोड़ चुके हैं। केजरीवाल को बताना चाहिए कि आपके यहां भगदड़ क्यों मची है? आज मैं नई दिल्ली वालों की ओर से आपको बताने आया हूं कि वहां केजरीवाल स्वयं चुनाव हार रहे हैं। दिल्ली की जनता इस झूठे व्यक्ति को जान गई है। अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनाई। इन्होंने कहा था कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन गाड़ी ली, इन्होंने कहा था कि सिक्योरिटी नहीं लेंगे, लेकिन सिक्योरिटी ली, इन्होंने कहा था कि बंगला नहीं लेंगे, लेकिन इन्होंने अपने लिए 52 करोड़ रुपये का 50 हजार गज का शीश महल बना लिया।

केजरीवाल ने घोटालों की भरमार कर दी। हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया और मंदिर, स्कूल, गुरुद्वारे के पास शराब की दुकानें खोल दी। 28,400 करोड़ का जल बोर्ड का घोटाला किया। 4,500 करोड़ का डीटीसी बस घोटाला किया। 1,300 करोड़ का क्लास रूम घोटाला किया। 571 करोड़ का सीसीटीवी घोटाला किया और 65,000 नकली टेस्ट का घोटाला किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर आए केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार की मूर्ति बन गए और बड़े मियां-छोटे मियां दोनों शराब घोटाले में जेल गए।

अमित शाह ने हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अभी-अभी एक पाप किया है। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार यमुना जी के पानी में जहर घोल रही है। केजरीवाल तो खुद को हरियाणा का बेटा कहते थे, लेकिन अब इन्होंने हरियाणा का अपमान किया है। ये स्वयं पानी को शुद्ध नहीं कर पाए, इसलिए हरियाणा पर आरोप लगा रहे हैं और हरियाणा वालों का अपमान कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Share this story

Tags