Samachar Nama
×

उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम, पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान

देहरादून, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 12 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं ऊंचाई वाले स्थान में गुरुवार को बरसात हो सकती है।
उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम, पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान

देहरादून, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 12 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं ऊंचाई वाले स्थान में गुरुवार को बरसात हो सकती है।

मौसम विभाग में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की बात कही है।

विभाग ने 10 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जनपदों में बहुत हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान जताया है। 3,500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है, जिसके चलते राज्य में ठंड दस्तक दे देगी।

--आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

Share this story

Tags