Samachar Nama
×

उत्तरकाशी टनल हादसा : 100 घंटे से भी ज्यादा का समय बीता, अभी तक कोई सफलता नहीं

देहरादून,16 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे का आज 5वां दिन है। रेस्क्यू ऑपरेशन के 100 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। 40 जिंदगियां अभी भी टनल में फंसी हुई है।
उत्तरकाशी टनल हादसा : 100 घंटे से भी ज्यादा का समय बीता, अभी तक कोई सफलता नहीं

देहरादून,16 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे का आज 5वां दिन है। रेस्क्यू ऑपरेशन के 100 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। 40 जिंदगियां अभी भी टनल में फंसी हुई है।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल एवं राहत एवं बचाव में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन तथा टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की हर पल की अपडेट ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में लगी सभी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग दिया जाय। गढ़वाल कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में किसी भी प्रकार से विलंब न हो, मौके पर कार्य कर रही एजेंसियों को राज्य की तरफ़ से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये।

मुख्यमंत्री बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से भी समय-समय पर अपडेट ले रहे हैं। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी मौजूद थे।

--आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

Share this story

Tags