Samachar Nama
×

Wimbledon 2022 जीतकर Novak Djokovic ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Wimbledon 2022 Novak Djokovic1

टेनिस न्यूज़ डेस्क।।  सर्बिया के  दिग्गज खिलाड़ी  नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया । उन्होंने   फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के   निक  किर्गियोस  को मात दी ।    सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इतिहास रचते हुए  21 वीं  बार ग्रैंडस्लैम जीता है।  नोवाक ने  खिताबी मुकाबले में किर्गियोस-6,6-3,6-4  और  7-6 से हराया। नोवाक जोकोविच ने सातवीं  बार विंबलडन जीता है ।

क्या Hardik Pandya ने कप्तान Rohit Sharma को दी गाली, जानिए इस वायरल Video की सच्चाई


Novak Djokovic

इस पहले  वह 2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021 में   यह जीत चुके हैं।  फाइनल मैच के तहत नोवाक जोकोविच  की शुरुआत धीमी रही थी।पहला सेट किर्गियोस ने 6-4 से अपने नाम किया । लेकिन इसके बाद  अगले दो  सेट में  जोकोविच  ने कमबैक  किया और लगातार दो सेट जीते ।

  खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के सपोर्ट में कप्तान Rohit Sharma, दिया ये बयान

Novak Djokovic

इसके बाद 4 सेट 6-6 की बराबरी पर था, लेकिन जोकोविच ने टाईब्रेकर में बाजी  मारी और  विंबलडन 2022 का खिताब  अपने नाम  किया।वह लगातार चार  बार यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं।  यही नहीं नोवाक जोकोविच  सबसे ज्यादा ग्रैंड  स्लैम फाइनल  खेलने वाले खिलाड़ी  भी बने हैं ।उन्होंने 32 बार ग्रैंड स्लैम का फाइनल   मैच खेला है , जिसमें 21 बार उन्होंने  जीत दर्ज की ।उसके बाद रोजर फेडरर 31 बार यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं।

Virat Kohli ने खेल लिया अपना आखिरी मुकाबला, T20I करियर हुआ खत्म

Novak Djokovic

सर्बिया के  नोवाक जोकोविच  शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने     पिछले  5 साल से ग्रैंड का एक भी  मैच नहीं हारा है ।वह  साल 2018 से अब तक कुल 28 मैच जीत चुके हैं  और ऐसा करने वाले नोवाक   चौथे  खिलाड़ी हैं। वैसे सबसे ज्यादा  ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाडी़ स्पेन केराफेल नडाल हैं., जिन्होंने  अब  तक 22 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। नोवाक जोकोविच की नजरें अब नडाल की बराबरी करने पर रहने वाली  हैं।

Tokyo Olympic में खेलने को लेकर Novak Djokovic ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


 

Share this story