41 नहीं, 21 साल कहिए जनाब, एबी डिविलियर्स का करिश्माई कैच देख दुनिया हुई हैरान
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में धमाकेदार वापसी की है। WCL 2025 के छठे मैच में डिविलियर्स ने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया। बल्लेबाजी के बाद डिविलियर्स ने फील्डिंग में ऐसा कैच लपका कि देखकर अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।
Tell the world that AB de Villiers is still doing THAT stuff.pic.twitter.com/R1pArgODz9
— Yashvi (@BreatheKohli) July 22, 2025
बता दें कि इंडिया चैंपियंस के खिलाफ 7वें ओवर की पहली गेंद पर यूसुफ पठान ने हवाई शॉट खेला। गेंद लगभग बाउंड्री के पार जाती दिख रही थी, लेकिन डिविलियर्स ने लंबी दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर कैच पूरा किया। 41 साल की उम्र में डिविलियर्स ने जिस तरह की फिटनेस दिखाई है, उससे हर कोई हैरान है।

