Samachar Nama
×

IPL 2025 के लिए क्या Virat Kohli फिर से बनेंगे RCB के कप्तान? फ्रेंचाइजी की ओर से आई चौंकाने वाली ख़बर
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 में आरसीबी काफी बदली हुई नजर आने वाली है। आगामी सीजन के लिए आरसीबी को नया कप्तान भी मिल सकता है। वैसे तो चर्चा इस बात पर भी है कि विराट कोहली फिर से आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा ? इसको लेकर टीम की ओर से भी बयान आया है। आरसीबी के COO राजेश मेनन ने स्पोर्ट्स तक से आरसीबी के कप्तान के सवाल पर बात करते हुए बताया।

Champions Trophy 2025 भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के टिकट पाने के लिए अपनाए ये तरीका, आईसीसी की ओर से ऐलान
 

https://samacharnama.com/

फिलहाल हमने कुछ भी डिसाइड नहीं किया है। हमारी टीम में कई लीडर हैं। 4-5 खिलाड़ी ऐसे हैं।इसे लेकर अभी तक कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है कि हमें क्या करना है। हम विचार करेंगे और एक फैसले पर पहुंचेंगे।  आरसीबी के साथ विराट कोहली लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं।

Champions Trophy 2025 के फाइनल में इन दो टीमों के बीच होगी टक्कर, पोंटिंग और शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने कई सालों तक टीम के लिए कप्तानी भी की है, लेकिन वह खिताब नहीं जितवा सके थे। 2011 में पहली बार विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि वे फुल टाइम कप्तान साल 2013 से बने थे। 2021 तक लगातार वे आरसीबी के कप्तान रहे। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।

'धक्का कांड' पर रोने लगे थे सहवाग, फिर सचिन ने किया ये काम, जानिए क्या था पूरा मामला 
https://samacharnama.com/

बाद में फाफ डुप्लेसी को टीम की कमान मिली। विराट कोहली अब तक आरसीबी के लिए 143 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इन मैचों में से विराट कोहली की कप्तानी में 70 के तहत हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 66 मुकाबले उन्होंने जीते हैं। विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2025 में आरसीबी को अपने पहले खिताब की उम्मीद रहने वाली है।

IPL 2025: न विराट, न क्रुणाल पांड्या, इस खिलाडी के हाथों में होगी RCB की कमान, जीता सकता है पहली बार ट्राफी

Share this story

Tags