Samachar Nama
×

IND vs SA टॉस जीतने  के मामले में Virat Kohli ने बनाया नया रिकॉर्ड, स्पेशल सूची में हुए शामिल
 

Virat Kohli-11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच  खेला जा रहा है।इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।   केपटाउन  में टॉस जीतने  के साथ ही विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया और वह खास लिस्ट में शामिल हो गए।

IND VS SA कप्तान Virat Kohli ने इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, टीम से किया बाहर
 

विराट कोहली ने    खास मामले में  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है । टेस्ट में सबसे ज्यादा टॉस जीतने का  विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान    ग्रीम स्मिथ के नाम दर्ज है । विराट कोहली  ने  31 वीं बार टेस्ट में टॉस जीता है और   इस तरह उन्होंने स्टीव वॉ की बराबरी कर ली ।

IPL 2022 चीनी कंपनी Vivo आईपीएल से हुई बाहर , Tata बना नया टाइटल स्पॉन्सर
 

बता दें कि  ग्रीम स्मिथ ने अपने कप्तानी करियर में  60 टेस्ट मैचों में टॉस जीते। वहीं दूसरे नंबर  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर हैं जिन्होंने   46 टेस्ट मैचों मे टॉस जीता था । न्यूजीलैंड के  स्टीफन फ्लेमिंग और  ऑस्ट्रेलिया   के  रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी  करियर में  37-37   बार टेस्ट मैचों में टॉस जीता था।

IND VS SA की सीरीज के बीच दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
 

वहीं वेस्टइंडीज  के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड और   इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान जो रूट  ने 35-35 बार टेस्ट मैच में टॉस जीता है । इस तरह विराट 30 से ज्यादा बार टॉस जीतने वाली   कप्तानों की सूची में सातवें नंबर पर हैं।विराट कोहली  का बतौर टेस्ट कप्तान  अब तक रिकॉर्ड शानदार  है ।वह  दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन  सकते हैं। दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज का आखिरी  टेस्ट   मैच विराट कोहली के करियर का 99 वां टेस्ट मैच है।
 

Share this story