Samachar Nama
×

T20 WC से पहले  Virat Kohli और Rohit Sharma को करना होगा ये काम , दिग्गज ने दी सलाह

imww

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।  इस  साल होने वाले टी 20विश्व कप  से पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने  भारतीय कप्तान  विराट कोहली   और रोहित शर्मा को बडी़ सलाह दी है। कपिल देव ने दो स्टारों को    टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले  एक खास प्रैक्टिस  की सलाह दी है। महान कपिल देव ने कहा, सचिन तेंदुलकर  और सौरव गांगुली ऐसे ऑलराउंडर थे जो गेंदबाजी  कर  सकते थे लेकिन   वो प्रमुख बल्लेबाज थे

Team India के इन खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा, BCCI ने बनाई पैनी नजर
 


kapil dev--1

विराट कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ी बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं करते हैं इसलिए टी 20 क्रिकेट में इतनी  मुश्किल हो जाती है। हर किसी को कुछ ओवर तो गेंदबाजी करने  की प्रैक्टिस  करनी चाहिए जिससे कि उनको लय हासिल हो   जाए। कपिल देव ने बताया कि अगर जो आपकी  टीम के अंदर  ही स्पर्धा    हो तो फिर टीम का  भला होता है  ।

IPL 2021 परिवार के साथ यूएई पहुंचे रोहित, बुमराह और सूर्यकुमार, अभ्यास के लिए करना होगा इंतेजार 
 


kapil dev--1
उन्होंने कहा कि विराट  और  रोहित जिस  स्तर के बल्लेबाज हैं उनके बीच स्पर्धा होने से टीम को फायदा मिलता है । उन्होंने अश्विन और जडेजा को एक जैसा  बताया  और कहा कि बतौर ऑलराउंडर दोनों  ही   फायदा पहुंचाएंगे।  दिग्गज ने  कहा कि    मुझे लगता है   कि जब आपके  बीच स्पर्धा  हो तो हमेशा ही अच्छा होता है जैसे कि  आपके पास दो तीन बल्लेबाज हैं  

 पाकिस्तान की T20 World Cup टीम देखकर आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, दिया बड़ा बयान 

Virat rohit t20

 विराट   और रोहित तो  हमेशा एक दूसरे से  एक कदम आगे  रहने की कोशिश करते हैं। बता दें कि टी 20विश्व कप के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है जबकि रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि टी 20विश्व कप का आगाज 17  अक्टूबर से होगा।

Virat rohit t20

Share this story