Samachar Nama
×

T20 World Cup भारत का इंग्लैंड के साथ  होने वाला वार्म -अप मैच रद्द, शेड्यूल में हुआ बदलाव 

ind vs eng t20  ==66

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20 विश्व कप से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वार्म-अप मैच को लेकर बदलाव हुआ है। दरअसल टीम इंडिया का   18 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ वॉर्म-अप  मैच खेलने का  शेड्यूल था। पर  अब शेड्यूल  में बदलाव किया गया है। टीम इंडिया अब इंग्लैंड के  साथ  नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  अपना अभ्यास मैच खेलेगी।

Virat Kohli का फेवरेट गेंदबाज अब टीम इंडिया  से काटेगा  Bhuvneshwar Kumar का पत्ता
 


ind vs eng t20  ==66

उसके बाद    20 अक्टूबर को  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। बता दें कि दोनों अभ्यास मैच  भारतीय समय के हिसाब से  शाम  7.30 बजे से शुरु होंगे। ख़बरों की माने तो   टी 20 विश्व कप 2021 के अभ्यास  मैच की तारीख और टोमों  अलावा भारतीय टीम के मैच आयोजन के स्थलों में भी बदलाव किया  गया है।

IPL 2021 KKR के खिलाफ मिली हार के बाद मैदान पर रोने लगे Virat Kohli और AB de Villiers,देखें VIDEO

ind vs eng t20  ==66

पिछले कार्यक्रम के हिसाब से   दुबई इंटरनेशनल  स्टेडियम को भारत के दोनों  अभ्यास मैचों की मेजबानी करनी थी लेकिन अब  ये मैच दुबई  के  आईसीसी क्रिकेट आकादमी मैदान में खेले जाएंगे । भारत के साथ अभ्यास मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब अपना पहला अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को  पाकिस्तान के खिलाफ पहला अभ्यस मैच खेलेगी।  

IPL 2021 दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी की फॉर्म  को लेकर चिंतित हैं  दिग्गज  Brian Lara, जानें क्या कहा

ind vs eng t20  ==66

इंग्लैंड को अपना दूसरा अभ्यास मैच 20 अक्टूबर को अबु धाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। बता दें कि    तय कार्यक्रम के हिसाब से टी 20 विश्व कप का आयोजन  17 अक्टूबर से होने जा रहा है कि  और 14 नवंबर को टूर्नामेंट  का फाइनल मैच खेला जाएगा।  भारत को टी 20विश्व कप में अपना पहला मैच   24 अक्टूबर को  पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीमके  खिलाड़ी टी 20 विश्व कप के लिए   एकत्रित होने वाले हैं।

ind vs eng t20  ==66


 

Share this story