Samachar Nama
×

Rahul Dravid Birthday अरबों की संपत्ति के मालिक हैं राहुल द्रविड़, लग्जरी कारों के भी हैं शौकीन, जानिए कितनी नेटवर्थ 
 

Rahul Dravid Net Worth टीम इंडिया के पूर्व कोच और धाकड़ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अपना 52 वां जन्म दिन मना रहे हैं। 
 
https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कोच और धाकड़ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अपना 52 वां जन्म दिन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था। बतौर खिलाड़ी से कोच बनने तक सफल सफर द्रविड़ का रहा है। इस धुरंधर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कई रिकॉ़र्ड बनाए। साथ ही कोच रहते हुए भारत को टी 20 विश्व कप का खिताब जितवाया।राहुल द्रविड़ कमाई के मामले में भी किसी से भी कम नहीं हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक राहुल द्रविड़ की कुल संपत्ति लगभग 320 करोड़ की है।

Happy Birthday Rahul Dravid वर्ल्ड क्रिकेट में "द वॉल" के नाम से बनाई पहचान, द्रविड़ के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

राहुल द्रविड़ के शानदार क्रिकेट करियर में उन्होंने 52.31 की औसत से 164 टेस्ट मैच खेले और 39.16 की औसत से वनडे में 10,000 से ज़्यादा रन बनाए। द्रविड़ के पास बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक बेहद खूबसूरत घर है, जिसकी कीमत 4.2 करोड़ है।वैसे तो द्रविड़ बेहद सादगी पसंद इंसान है, लेकिन उनके घर पर सारी सुविधाएं हैं। द्रविड़ के पास गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है, उनके पास उनके पास 2013 की पोर्श 911 कैरेरा, एक ऑडी क्यू5 और एक मर्सिडीज़-बेंज जीएलई 350 है।

हिंदी भाषा को लेकर ये क्या बोले Ashwin, मच गया बवाल, वायरल हुआ वीडियो
 

https://samacharnama.com/

द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कई ब्रांड का प्रचार किया, जिसस मोटी कमाई भी की।इसमें रीबॉक, पेप्सी, किसान, कैस्ट्रॉल, हच, कर्नाटक पर्यटन, मैक्स लाइफ, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिटीजन, स्काईलाइन कंस्ट्रक्शन, सैंसुई, जिलेट और सैमसंग शामिल हैं।

Champions Trophy से पहले आई बुरी खबर, Team India के लिए खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
 

https://samacharnama.com/

राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को आईपीएल 2025 के लिए हेड कोच बनाया है। द्रविड़ इसके लिए मोटी सैलरी लेंगे। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपए एक सीजन के लिए मिल सकते हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags