Samachar Nama
×

पाकिस्तानी दिग्गज ने दी सलाह, Hardik Pandya को तीनों प्रारूप में खेलने के लिए क्या करना होगा

pandya---1

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  खराब फॉर्म   और अपनी फिटनेस  की वजह से टीम  से  ड्रॉप हो चुके हैं।भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी  आसान  नहीं रहने वाली है।  हार्दिक पांड्या को  फिटनेस हासिल करने के लिए  नेशनल क्रिकेट अकादमी में  रिपोर्ट करने को कहा  गया है।

IND vs NZ Cheteshwar Pujara ने हेड कोच Rahul Dravid  पर दिया बड़ा बयान


Hardik Pandya t20-1-1

इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट ने हार्दिक पांड्या को  सलाह दी है कि वह कैसे तीनों प्रारूप के तहत  खेल सकते हैं ।  सलमान बट की माने तो   हार्दिक पांड्या को     अपने शरीर पर काम करना होगा। अगर वो अपनी मशल्स बढ़ा लेते हैं तो ये उनके लिए ठीक रहेगा। सलमान बट्ट ने  अपने आधिकारिक ट्विटर  अकाउंट पर कहा कि ये एक अच्छा फैसला है।

IND VS NZ  KL Rahul के बाहर होने के बाद , ये बल्लेबाज करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग 

Hardik Pandya is recovering from injury, planning to return for New Zealand tour

हार्दिक  को थोड़ी  मांसपेशियां बनाना चाहिए। उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छी डाइट  लेनी चाहिए ताकि  वे तीनों प्रारूप में खेल सके, इतने पतले शरीर के साथ तीनों प्रारूप में खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा ।  हार्दिक पांड्या का     आईपीएल 2021 में  प्रदर्शन खराब रहा था । वह गेंदबाजी भी करते हुए नजर नहीं आए थे, वहीं बल्ले से भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके। 

R Ashwin की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन से खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स नहीं करेगी रिटेन
 

हार्दिक पांड्या ने टी 20 विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में और फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं की। इसके बाद न्यूजीलैंड और    अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ चार ओवर  फेंके और     कोई  विकेट नहीं मिला। टी 20 विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से ड्रॉप  कर दिया।हार्दिक पांड्या अब  फॉर्म और फिटनेस हासिल करने के बाद ही भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे।

Hardik Pandya is recovering from injury, planning to return for New Zealand tour

Share this story