Samachar Nama
×

IND VS SA टीम इंडिया का टूटा दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना, आखिरी टेस्ट में मिली 7 विकेट से हार 
 

f4b37daead435e910d15f30960bda950

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को केपटाउन टेस्ट मैच में 7  विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही सीरीज को अपने नाम कर लिया। मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने   212 रनों का लक्ष्य रखा था।  दक्षिण अफ्रीका ने   महज तीन  विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
 

Virat Kohli के फील्ड बिहेवियर पर सवाल,  गौतम गंभीर के बाद इस दिग्गज ने की आलोचना 
 

IND vs SA Live, Virat Kohli ने टेस्ट में चार साल बाद विदेशी सरजमीं पर जड़ा छक्का, फॉर्म में आए नजर

दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचाने में कीगन पीटरसन ने 113 गेंदों में  82 रनों की पारी खेली । वहीं  रासी वान डैर  डुसेन ने  95 गेंदों में नाबाद41 और  टेंबा बवुमा ने  58 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली । वहीं कप्तान डीन एल्गर ने भी   30 रन की पारी का योगदान दिया।

AUS vs ENG अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए Marnus Labuschagne, VIDEO हुआ वायरल

India vs South Africa, 3rd Test

बता दें कि मुकाबले में  टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए  कप्तान विराट कोहली  की 79और पुजारा की  43 रन की पारी  के दम पर  223 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने  4 विकेट  लिए। वहीं मार्को जानेसन ने  तीन विकेट लिए हैं। वहीं ओलिवियर, लुंगी एंगीडी और  केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिए।  

IND vs SA Cheteshwar Pujara ने मैदान पर की बड़ी गलती, टीम इंडिया को मुश्किल में डाला

वहीं इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कीगन पीटरसन  की  72 रनों  की पारी के दम पर  210 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में    जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए ।वहीं  उमेश  यादव,मोहम्मद शमी को  2-2 विकेट मिले ।वहीं शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।टीम इंडिया ने ऋषभ पंत के शतक के दम पर  दूसरी पारी में 198 रन बनाने का काम किया और दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए  दूसरी पारी में मार्को जानेसन ने  4 विकेट लिए । वहीं कगिसो रबाडा और    लुंगी एंगीडी  ने 3-3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन को  प्लेयर ऑफ द मैच और  प्लेयर  ऑफ द सीरीज चुना गया।

Share this story