Samachar Nama
×

Ind vs Pak T20 World Cup 2021 भारत- पाक मैच में ऐसी होगी दुबई की पिच, जानिए किस टीम को मिलेगा फायदा
 

Ind vs Pak T20 World Cup 2021 --6611

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप   2021 में रविवार   23 अक्टूबर को  भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में    मुकाबला खेला जाएगा।  बता दें कि  दुबई की पिचों  पर पिछले कुछ सालों  से ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

T20 World Cup  पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच से पहले कप्तान Virat Kohli  ने दिया बड़ा बयान 
 


कुछ पिचें धीमी रही हैं, वहीं कुछ पिचों ने  तेज गेंदबाजों को मदद की है। दुबई के मैदान पर दोनों टीमें    तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने की संभावनाएं तलाशेंगी । साथ ही स्पिनरों को  भी अहमियत देंगी।  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की  पिच बल्लेबाजी के  अनुकूल सतह है  और यहां  एक बार फिर बल्लेबाजों को  मदद मिलने की  उम्मीद है।मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाज प्रभाव छोड़ सकते हैं, वहीं  स्पिनर  बीच के ओवर में काम आएंगे। ऐसे में भारत  एक बेहतरीन प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगा।

T20 World Cup 2021 पहले ही मैच में PAK से भिड़ंत,  जानिए कैसा है Team India पूरा Schedule

वहीं  पाकिस्तान ने महामुकाबले के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलते हुए टीम को  चेज  करते हुए जीत मिलती है। आंकड़ों पर गौर किया  जाए तो पहले बैटिंग करने की तुलना में बाद में बैटिंग करने वाली टीम के जीतने के चांस 60 परसेंट हैं। 

Ind vs Pak, T20 World Cup 2021 अभ्यास सत्र में नए अवतार में नजर आए टीम इंडिया के मेंटोर MS Dhoni

  

भारतीय फैंस चाहेंगे कि कप्तान विराट कोहली अगर टॉस जीतते हैं   तो पहले गेंदबाजी करने का  फैसला लें। बता  दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के लिए जो   टीम चुनी है उसमें स्टार मैच जिताऊ खिलाड़ियों को जगह दी है। देखने वाली बात रहती है कि  कप्तान  विराट कोहली कैसी टीम   हाईवोल्टेज मैच के लिए चुनते हैं।

 भारत  की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (C), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हारिस रऊफ, हसन अली और शाहीन अफरीदी

Share this story