Samachar Nama
×

IND vs ENG अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब, टी 20 सीरीज में करेंगे बड़ा कारनामा 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी होगी। यही नहीं चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले होने वाली ये सीरीज काफी अहम रहने वाली हैं।इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप को भी मौका मिलेगा।

Team India के लिए बुरी ख़बर, ENG सीरीज से भी बाहर होगा घातक गेंदबाज, अब तक नहीं हुआ फिट
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि इस टी 20 सीरीज में अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका रहेगा, वह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।अर्शदीप सिंह फिलहाल भारत की ओर से टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जिनके नाम 95 विकेट दर्ज हैं।

रोहित-ंगंभीर के साथ BCCI की आज होगी मीटिंग, ऑस्ट्रेलिया में मिली हार पर होगी चर्चा, बोर्ड ले सकता है एक्शन
 

https://samacharnama.com/

अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में पांच विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। उन्हें इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बनने और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ दो विकेट की और जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया में नहीं मिल पाया था मौका, अब भारत लौटे इस खिलाड़ी ने सेंचुरी जड़ मचाया तहलका 
 

https://samacharnama.com/

अर्शदीप सिंह के लिए पिछले साल शानदार रहा था। उन्होंने भारत को टी 20 विश्व कप का खिताब जितवाने में योगदान दिया था। अर्शदीप सिंह ने पिछले साल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 35 विकेट लेकर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।अर्शदीप सिंह को काफी प्रतिभावान माना जाता है और उन्होंने खुद को कई बार साबित भी किया है।यही नहीं आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी अर्शदीप सिंह दावेदारी ठोक सकते हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags