Samachar Nama
×

ऑस्ट्रेलिया में नहीं मिल पाया था मौका, अब भारत लौटे इस खिलाड़ी ने सेंचुरी जड़ मचाया तहलका 
 

Vijay Hazare Trophy 2024-25 एक स्टार खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में तो चुना गया था, लेकिन प्ले्इंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था। इस खिलाड़ी ने अब भारत लौटकर विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचाया है।
https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एक स्टार खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में तो चुना गया था, लेकिन प्ले्इंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था। इस खिलाड़ी ने अब भारत लौटकर विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचाया है। स्टार खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़कर खलबली मचाने का काम किया है। हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो देवदत्त पडिक्कल हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान होने में होगी देरी, सामने आई वजह
 

https://samacharnama.com/

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट मैच के तहत उन्हें खेलने का मौका मिला था,लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की वापसी होने पर उन्हें बाहर होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद वह घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में चमके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में आज कर्नाटक और बड़ौदा के बीच फाइनल खेला जा रहा है।

Ravindra Jadeja टेस्ट क्रिकेट से भी लेंगे संन्यास, इस चौंकाने वाली पोस्ट से मची हलचल
 

https://samachahttps://samacharnama.com/rnama.com/

इस मैच में उन्होंने कर्नाटक के लिए ओपन करते हुए पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। देवदत्त ऑस्ट्रेलिया से लौटने के तुरंत बाद ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंच गए। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 4 मैच में हिस्सा लिया। ये मैच क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा और मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम कर्नाटक के बीच खेला गया।

Rahul Dravid Birthday अरबों की संपत्ति के मालिक हैं राहुल द्रविड़, लग्जरी कारों के भी हैं शौकीन, जानिए कितनी नेटवर्थ 
 

https://samacharnama.com/

शनिवार 11 फरवरी को हुए इस मैच में पडिक्कल कर्नाटक की ओर से ओपनिंग के लिए आए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का सारा गुस्सा इस पारी में निकाल दिया। पडिक्कल ने महज 92 गेंद में सेंचुरी ठोक दी। उन्होंने 99 गेंद में 102 रन की पारी खेली।इस  दौरान पडिक्कल ने खूब चौके और छक्के बरसाए। उन्होने 15 चौकों के साथ दो छक्के भी लगाने का काम किया। कर्नाटक की टीम को एक मजबूत शुरुआत तो मिली थी, लेकिन इसके बाद अहम विकेट गिरने से टीम लड़खड़ाई।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags