Samachar Nama
×

T20 World Cup  पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच से पहले कप्तान Virat Kohli  ने दिया बड़ा बयान 

T20 World Cup 2021: भारतीय कप्तान Virat Kohli ने की पुष्टी, टूर्नामेंट में ये होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने  प्रेस कॉफ्रेंस की ।   कप्तान विराट कोहली मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान ही  उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया । पाकिस्तान के  खिलाफ मैच से पहले   कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान देते  हुए कहा कि , पाकिस्तान  एक अच्छी टीम है  ।

T20 World Cup 2021 पहले ही मैच में PAK से भिड़ंत,  जानिए कैसा है Team India पूरा Schedule

Virat Kohli t20

वो हमेशा  से ही एक ताकतवार  टीम रही है। हम  उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं और इस  मैच को भी उसी तरह  खेलेंगे  जैसे हम  बाकी   टीमों के खिलाफ  खेलने वाले हैं ।हमारे  लिए  रिकॉर्ड  ज्यादा मायने नहीं रखते है और टीम इस बात पर ज्यादा ध्यान भी नहीं देती हैं। बता दें कि टी 20 विश्व कप  में  भारत और पाकिस्तान के बीच  5 बार भिड़ंत हुई है लेकिन पाकिस्तान को एक भी बार जीत नहीं मिली ।

Ind vs Pak, T20 World Cup 2021 अभ्यास सत्र में नए अवतार में नजर आए टीम इंडिया के मेंटोर MS Dhoni

Virat Kohli t20

विराट  कोहली  ने मीडिया से बात   करते हुए हार्दिक पांड्या पर  भी बड़ा अपडेट दिया ।उन्होंने कहा कि  हार्दिक  ने पहले  से काफी ज्यादा रिकवर कर लिया है और  अब वो एकदम तैयार हैं।   हार्दिक की गेंदबाजी  पर विराट ने कहा कि वो हमारे लिए  हर मैच में दो ओवर कर सकते हैं और हम उनकी गेंदबाजी   को लेकर ज्यादा चिंता  नहीं कर रहे हैं। 

बता दें कि टी 20विश्व कप के पहले ही मैच में  भारतीय टीम पाकिस्तान से  भिड़ंने जा रही है और फैंस की निगाहें इस मुकाबले पर हैं।वैसे भारतीय टीम का  लय में रही है। टीम इंडिया ने पहले अभ्यास मैच के तहत इंग्लैंड को   7 विकेट से मात दी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया को  8 विकेट से हारने का काम किया।

Ind vs Pak T20 World Cup 2021 भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान 
 

Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara ने Virat Kohli के खिलाफ BCCI सेक्रेटरी जय शाह से की थी शिकायत- रिपोर्ट

Share this story