Samachar Nama
×

BCCI ने  अपने फैसले से चौंकाया, T20 WC से  इन चार खिलाड़ियों को बुलाया वापस

team india suryakumar yadav --77

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ​ टी  20 विश्व कप   2021   में 23 अक्टूबर से   सुपर 12 के  मुकाबले   शुरु होने  जा रहे हैं। टीम इंडिया को   24 अक्टूबर को अपने पहले मैच के तहत  पाकिस्तान से भिड़ंना है । इस मकाबले से पहले  बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेकर हर किसी को चौंका दिया है। दरअसल बीसीसीआई ने  अपने कुछ खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से वापस बुला लिया है।

T20 WC, IND VS  PAK  हार्दिक पांड्या ने बढ़ाई टेंशन, कैसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन
 


India vs Australia T20 World Cup Warm-up Matches --6

टी 20विश्व कप के बीच पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारत ने  चार नेट गेंदबाजों का  वापस भेज दिया है। इनमें स्पिनर   कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद , के गौतम  और वेंकटेश अय्यर वापस लौट चुके हैं। बोर्ड  के  अधिकारी  द्वारा इस बारे में बताया गया है कि  टूर्नामेंट  शुरु होने के  बाद इतने नेट सत्र   नहीं होंगे ।राष्ट्रीय   चयनकर्ताओं को लगा कि इन गेंदबाजों को   सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  खेलने से मैच अभ्यास मिलेगा।

T20 World Cup, Eng vs WI, इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI और पिच- मौसम की जानकारी

India vs Australia T20 World Cup Warm-up Matches --6

वैसे जिन चार तेज गेंदबाजों को रुकने के लिए कहा गया है। उनमें  आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मोरिवाला शामिल हैं। आईपीएल 2021 के  तहत ये  खिलाड़ी  शानदार प्रदर्शन  करते हुए नजर आए थे। वापस बुलाए गए  खिलाड़ी आईपीए खत्म होने के बाद यूएई में ही थे।टीम इंडिया की निगाहें  टी 20 विश्व कप में खिताब पर है।

T20 World Cup 2021 पहले ही मैच में PAK से भिड़ंत,  जानिए कैसा है Team India पूरा Schedule

A

टूर्नामेंट के लिए चुनी गई  भारतीय  टीम    स्टार खिलाड़ियों को  मौका दिया गया है।टीम इंडिया   टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में भारत का रिकॉर्ड वैसे भी बढ़िया है और ऐसे में भारतीय टीम की जीत की संभावनाएं नजर आ रही हैं।

Shahbaz-Ahmed1

Share this story