Samachar Nama
×

Ashes कैमरे के सामने अपना आपा खो बैठे Stuart Broad, किया ऐसा कुछ, वायरल हुआ VIDEO
 

 Stuart Broad

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया  और इंग्लैंड के बीच एशेज का  आखिरी टेस्ट मैच में होबार्ट में बेलेरिव  ओवल में खेला जा रहा है।  आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड मैदान पर अपना आपा खो बैठे।   स्टुअर्ड    ऑन फील्ड कैमरे से काफी नाराज हो गए।  बता दें कि पहली पारी के   63 वें ओवर  के दौरान  35  साल के   ब्रॉड ने  गेंदबाजी क्रीज पर पहुंचने के बाद रन-अप लिया  और अचानक  बीच में रुक गए।

IND vs WI  भारत-वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज में हो सकता है बदलाव, कोरोना वायरस है वजह 
 


ENG के तेज गेंदबाज Stuart Broad को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टीम के लिए निभाएंगे ये भूमिका

बाएं हाथ के  बल्लेबाज मिचेल स्टार्क के पीछे लगे  कैमरे ने उन्हें काफी हद तक विचलित कर दिया था, जिससे वह बुरी तरह भड़क उठे। बता दें कि मैदान पर कैमरा  आमतौर पर   बाउंड्री के चारों  ओर घूमता है लेकिन  यह  कैमरा गेंदबाजी के दौरान ब्रॉड के लिए परेशानी का सब सबब बन  गया।

IND vs SA अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा, Virat Kohli की गलती की वजह से हारा भारत

Broad  ने बटलर को इंग्लैंड का ‘सीमित ओवरों का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ बताया

बता दें कि   स्टुअर्ट ब्रॉड  गेंद  फेंकने के लिए रन अप ले रहे थे, स्ट्राइक पर   मिचेल  स्टार्क थे लेकिन कैमरे की वजह से ब्रॉड अपने रनअप के बीच ही रुक गए।इससे पहले बाकी  खिलाड़ी कुछ समझ पाते , ब्रॉड  स्पाइडर कैम पर चिल्लाते  हुए ब्रॉडकास्टर पर भड़क गए।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका इस बल्लेबाज के मुरीद हुए Ravi Shastri, बताया अगला सुपरस्टार

-stuart-broad

ब्रॉड जोर से चिल्लाते हुए कैमरे में कैद हुए, रोबोट को हिलाना बंद करो। बता दें कि  मुकाबले में यह घटना    तब घटी  जब  ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के   63 वें ओवर में छह विकेट के नुकसान  पर  245 रन बनाकर खेल रहा था।ब्रॉड को इस तरह एक कैमरे पर अपना आपा खोते हुए देख कमेंटेटर अपनी हंसी भी नहीं रुक पाए।स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती बेहतरीन  खिलाड़ियों में होती है।वह रोटेशन पॉलिसी के तहत  टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।

चेन्नई पिच की आलोचना सही नहीं : Stuart Broad


 

Share this story