Samachar Nama
×

Wasim Jaffer ने Jasprit Bumrah पर किया ये मजेदार ट्वीट, अब जमकर हो रहा है वायरल

Wasim-Jaffer-4-780x40011

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और इंग्लैंड  के बीच पहला वनडे  मैच लंदन के द ओवल मैदान पर  खेला गया , जहां  टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की ।जसप्रीत  बुमराह ने घातक प्रदर्शन करते हुए  6 विकेट लिए।  बुमराह ने  7.2 ओवर की गेंदबाजी में       तीन मेडन सहित  केवल 19 रन  खर्च किए।  जसप्रीत बुमराह  इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे में    6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं ।

IND vs ENG पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा, देखें मैच Highlights Video
 

Wasim Jaffer ने उड़ाई इस सीजन हो रही खराब फील्डिंग की खिल्ली, वायरल हो गया MEME

भारतीय तेज गेंदबाज ने जेसन रॉय, जो रूट और  लियाम लिविंगस्टो  को खाता भी नहीं खोलने दिया ।इसके अलावा उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, ब्राडन   कार्स और  डेविड विली  को आउट किया।जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन  पर   पूर्व  भारतीय ओपनरर वसीम जाफर ने एक मजेदार ट्वीट किया जो जमकर वायरल हो रहा है।

IND VS ENG  Rohit Sharma ने रचा इतिहास, छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम 
 

Jasprit Bumrah IND VS ENG 1ST ODI--11

  वासीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, एलेक्‍सा प्‍लीज प्‍ले जसप्रीत बुमराह। एलेक्सा  ने जवाब दिया,  सॉरी, जसप्रीत बुमराह अनप्लेबल हैं ।बता दें कि वसीम जाफर की यह लाइन   अमेजन  एलेक्सा  के लोकप्रिय टीवी विज्ञापन से ली गई है  जो कि  क्लाउड-बेस्ड सर्विस है। वसीम जाफर के इस ट्वीट को फैंस  ने   पसंद किया है और  इस पर काफी लाइक मिल चुके हैं।  

IND vs ENG रोहित शर्मा ने जड़ा ऐसा छक्का, स्टेडियम में बैठी छोटी बच्ची हुई घायल, देखें VIDEO  
 

Jasprit Bumrah IND VS ENG 1ST ODI--11

मुकाबले में बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे  इंग्लैंड के बल्लेबाज   सरेंडर करते हुए नजर आए।इंग्लैंड की टीम मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए  110 रनों पर जाकर ढेर हो गई ।वहीं इसके जवाब में भारत ने आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल किया । भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में  1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रही है। बुमराह   के प्रदर्शन के तारीफ दिग्गज खिलाड़ी भी कर रहे हैं।
IND vs ENG ODI: Jasprit Bumrah ने खोला ऐतिहासिक स्पेल के बाद बोले धाकड गेंदबाजी का राज,  देखें रोहित शर्मा ने क्या कहा

Share this story