Samachar Nama
×

Virat Kohli का बड़ा कारनामा , T20 क्रिकेट में अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में   आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने भले ही छोटी पारी खेली,  लेकिन उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया। विराट कोहली ने टी 20  क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । साथ ही उन्होंने कंगारू दिग्गज एरोन फिंच को पछाड़ा है। विराट कहली ने लखनऊ के खिलाफ   25 गेंदों में 25 रन की पारी खेली ।

IPL 2022 LSG vs RCB एलिमिनेटर मैच में शतक जड़कर Rajat Patidar ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
 

IPL 2022: फॉर्म में लौटते ही Virat Kohli ने दी हार्दिक पाण्ड्या को दे दी धमकी, मुंह छुपाते नजर आए GT के कप्तान, देखें VIDEO

उन्होंने  अपनी इस पारी के दौरान टी 20 क्रिकेट  में  सबसे ज्यादा रन बनाने के  मामले में एरोन फिंच   को पछाड़ दिया है । विराट कोहली टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। . टी20 क्रिकेट में एरोन फिंच के नाम 10585 रन हैं,

IPL 2022 एलिमिनेटर मैच में RCB के लिए शतक जड़कर छाए Rajat Patidar, सोशल मीडिया हो हो रही है तारीफ
 

IPL 2022: फॉर्म में लौटते ही Virat Kohli ने दी हार्दिक पाण्ड्या को दे दी धमकी, मुंह छुपाते नजर आए GT के कप्तान, देखें VIDEO

विराट के अब 10607 रन  हो गए हैं और वह एरोन फिंच से आगे निकल गए हैं। आपको बता दें कि टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से अभी भी  4  खिलाड़ी आगे हैं ।इस सूची के  तहत सबसे पहले वेस्टइंडीज के  क्रिस गेल के नाम आता है। क्रिकेट ने टी 20 क्रिकेट के 463 मैचों में  22 शतक और 88 अर्धशतक की मदद से 14562 रन बनाए हैं।

IPL 2022 प्लेऑफ से बाहर होने पर Shikhar Dhawan  की हुई लात-घूसों से हुई पिटाई, देखें VIDEO
 

IPL 2022: फॉर्म में लौटते ही Virat Kohli ने दी हार्दिक पाण्ड्या को दे दी धमकी, मुंह छुपाते नजर आए GT के कप्तान, देखें VIDEO

वहीं गेल के बाद    सूची में पाकिस्तान के शोएब मलिक, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं।आईपीएल 2022 सीजन के तहत विराट कोहली  अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए  हैं। विराट कोहरली ने  इस सीजन के तहत 5 मैचों में 23.86 की औसत से 334 रन बनाए हैं, उनके बल्ले से दो अर्धशतक ही निकले हैं।एक तरह से विराट कोहली ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करके दिखाया।​​​​​​​IPL 2022: ‘हा हा IPL चैम्पियन…’ Virat Kohli ने की ट्रॉफी ना जीत पाने पर खुलकर बात

Share this story