Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022  इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग XI  में इस खिलाड़ी को किया जाए शामिल, रवि शास्त्री ने की मांग
 

“वो पहले शेर थे अब भीगी बिल्ली बन गये है”, टीम इंडिया पर दागे पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने आरोपों के बाण

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 10 नवंबर को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।इस मुकाबले से पहले रवि शास्त्री ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है । यही नहीं रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की तक मांग की है। टीम  इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने  स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है।

T20 World Cup 2022 Live Broadcast & Streaming जानिए नॉकआउट मैचों को फ्री में लाइव किस टीवी चैनल पर देख पाएंगे 
 

“वो डरपोकों की तरह खेल रहे थे”, पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने टीम इंडिया पर दागे आरोपों के बाण

मौजूदा टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को ही विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खिलाया है। ऋषभ पंत को सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में ही मौका मिल सका।

T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल में  टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, जिता देगा मैच
 

“वो डरपोकों की तरह खेल रहे थे”, पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने टीम इंडिया पर दागे आरोपों के बाण

रवि शास्त्री ने कहा , दिनेश कार्तिक टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन जब इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात आती है तो उनके आक्रमण को देखते हुए मुझे लगता है कि आपको एक मजबूत लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की जरूरत है जो मैच विजेता के रूप उभर सकें।रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को प्लेइंग  इलेवन में शामिल करने की वकालत करते हुए कहा , उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।

T20 World Cup रोहित शर्मा के एक नन्हे फैन को ग्राउंड में घुसना पड़ा महंगा, लगा लाखों रुपयों का जुर्माना, देखें VIDEO
 

‘पंत एक आक्रामक खिलाड़ी हैं…पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की Rishabh Pant की तारीफ

उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दम पर एक मैच जीता । उन्होंने आगे कहा,  मैं पंत के साथ जाऊंगा, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह यहां खेले, बल्कि वह सेमीफाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। रवि शास्त्री  का  कहना है कि  इंग्लैंड के  गेंदबाजी आक्रामण के  खिलाफ ऋषभ पंत  काफी  असरदार साबित होंगे।बता दें कि पिछले कुछ मैचों से  दिनेश कार्तिक की वजह से  ऋषभ पंत को कम मौके मिले हैं।
rishab pant

Share this story