Samachar Nama
×

Shreyas Iyer ने चौके जड़ने का खास रिकॉर्ड बनाया, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

Shreyas Iyer ind vs wi odi----1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज के खिलाफ  दूसरे वनडे मैच में खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने चौका जड़ने का खास  रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । श्रेयस अय्यर  ने वनडे करियर  में 100 चौके पूरे किए हैं और  बड़ी उपलब्धि अपने  नाम कर ली । बता दें कि श्रेयस  अय्यर  ने    पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार बैटिंग करते हुए 63 रनों की पारी खेली ।

IND vs WI टीम इंडिया ने बनाया दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे 


Shreyas Iyer ind vs wi odi----1

इस दौरान उन्होंने अपनी इस  पारी में  4 चौके  और एक  छक्का लगाया।बता  दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले  श्रेयस अय्यर  ने 98 चौके लगाए थे ।इस मुकाबले के तहत  श्रेयस अय्यर ने   4 चौके लगाए।इस तरह उन्होंने अपने वनडे करियर के  100 चौके पूरे कर लिए।

Shikhar Dhawan ने किया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले भारत के पांचवें कप्तान बने

Shreyas Iyer ind vs wi odi----1

अब तक खेले  29 मैचों की    26 पारियों में यह कमाल दिखाया।इस दौरान श्रेयस अय्यर ने एक शतक और  11  अर्धशतकों की मदद से  1064 रन बनाए, उनका वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन रहा है। आपको बता  दें  कि  वनडे  क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है ।

Ind vs WI सीरीज पर कब्जा करने के बाद Shikhar Dhawan ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

Shreyas Iyer ind vs wi odi----1

उन्होंने 463   मैचों में 2016 चौके लगाए हैं, जबकि  श्रीलंका के सनथ जयसूर्या दूसरे स्थान पर हैं,  उन्होंने 445 मैचों में 1500 चौके, वहीं    कुमार संगकारा ने  1385 चौके लगाने का काम किया है। पिछले कुछ वक्त  में खराब फॉर्म से जूझने वाले   धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में  जबरदस्त  फॉर्म में दिख रहे हैं। वह  शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Shreyas Iyer ind vs wi odi----1

Share this story

Tags