Samachar Nama
×

Shikhar Dhawan ने किया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले भारत के पांचवें कप्तान बने

Shikhar Dhawan--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर   वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने  दूसरे वनडे  को   2 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल  कर ली। वनडे सीरीज जीतने के साथ  ही    बतौर कप्तान शिखर धवन ने  रिकॉर्ड  बनाया है ।

Ind vs WI सीरीज पर कब्जा करने के बाद Shikhar Dhawan ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
 


शिखर धवन भारत के ऐसे पांचवें कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कैरेबियाई    सरजमीं पर  वनडे अंतर्राष्ट्रीय  सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। बता दें कि वेस्टइंडीज ने  भारत में अब तक   कुछ ही वनडे सीरीज जीती हैं।हालांकि दो बार अकेले विराट कोहली  ने  कैरेबियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती  है । सबसे पहले सौरव गांगुली   ने वेस्टइंडीज में  वनडे सीरीज जीती  है ।

IND vs WI 2nd Odi Highlights भारत ने दूसरे वनडे में विंडीज को दी मात, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त

विराट कोहली और सौरव गांगुली  के अलावा एमएस  धोनी और  सुरेश रैना भी वेस्टइंडीज की धरती पर  वनडे सीरीज बतौर कप्तान जीत चुके हैं । इस सूची में शिखर धवन  का नाम भी शामिल हो गया है।तीन मैचों की   वनडे सीरीज के पहले दो मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक अंदाज में जीते हैं ।

Ind vs WI  दूसरे वनडे में होंगे बड़े बदलाव, कप्तान धवन इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर 

पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी इस सीरीज का पहला वनडे  अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत ने आखिरी गेंद पर जीता  था, जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चौका नहीं जड़ पाए थे ।दूसरा वनडे भारत ने   50 वं ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर जीता ।दोनों ही  मैच बेहद रोमांचक रहे जिनमें टीम इंडिया आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रही ।  सीरीज के लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद गए हैं और उसके पास क्लीन स्वीप करने का मौका होगा।

Share this story