Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए Ravi Shastri, जमकर की तारीफ

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग  के 15वां सत्र भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के लिए ‘मजबूत’ कप्तान का पता लगाने का एक अवसर है। आगामी टूर्नामेंट ऋषभ पंत  से लेकर लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय कप्तानों की प्रतिभा का आकलन करने का मौका होगा।  Ravi Shastri ने हालांकि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘शानदार’ काम कर रहे हैं। शास्त्री ने आईपीएल के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के संवाददाता सम्मेलन में कहा- विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी विशेष रूप से सफेद गेंद में उत्कृष्ट रहे हैं। भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा । इस दौड़ में अभी Shreyas Iyer, Rishabh Pant, KL Rahul हैं। भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और यहां मौका है।  उन्होंने कहा- पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे। तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं। यही आईपीएल की खूबसूरती है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी गेंदबाजी में वापसी पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन शास्त्री का मानना है कि पूरा देश आगामी आईपीएल में उनके हर कदम पर नजर रखेगा।  पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पहली बार भाग ले रही फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस स्टार भारतीय ऑलराउंडर को पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलने को नहीं मिला है।  शास्त्री और सुरेश रैना इस आकर्षक लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। शास्त्री ने यह भी कहा कि आगामी आईपीएल में तेज गेंदबाजी पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है, क्योंकि अगला टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की कठिन और उछाल वाली पिचों पर खेला जाना है।  इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सत्र शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा। शास्त्री ने कहा- मुझे लगता है कि भारतीय टीम की नजरें किसी और चीज की तुलना में तेज गेंदबाजी विभाग पर अधिक होगी क्योंकि वे आईपीएल के चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। शास्त्री सात साल के बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे है लेकिन वह पहली बार हिन्दी में यह काम करेंगे। भाषा

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को जीत दिलाने  में  रजत पाटीदार का अहम योगदान रहा , जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।बैंगलोर ने रजत पाटीदार  को  रिप्लेसमेंट  खिलाड़ी के रूप में जोड़ा  था लेकिन नॉकआउट मैच में      आरसीबी को जीत दिलाकर उन्होंने यह साबित किया है कि वह टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं।टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री  भी रजत पाटीदार की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए हैं ।  

IPL में सफल होने के बाद अब Team India के कप्तान भी बन जाएंगे Hardik Pandya, जल्द हो सकता है ऐलान

 
IND vs SA, हितों के टकराव के नियम को कूड़ेदान में डाल देना चाहिए, Ravi Shastri के बयान का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया समर्थन

 

रवि शास्त्री ने कहा  कि रजत पाटीदार को आरसीबी ने  रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर    अपने साथ जोड़ा, लेकिन एलिमिनेटर मैच में  लखनऊ सुपरजायंट्स  के खिलाफ उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी  की, उसे देखकर लगता  था कि वह  1 दशक से इस लीग में खेल रहे हैं।

 LSG VS RCB लखनऊ की हार के बाद भी KL Rahul ने रचा इतिहास, तोड़ा Chris Gayle का रिकार्ड
 

उन्होंने कहा कि पाटीदार ने  अपनी इस  साहसी पारी के दौरान शॉट खेले। उस हालात का कोई असर नहीं हुआ। लखनऊ के गेंदबाजों का जिस तरह सामना किया ।वह शानदार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि  रजत पाटीदार ने  इस मैच में  आरसीबी की जीत का आधार तैयार किया। 

IPL 2022 RCB के लिए वरदान बना ये खिलाड़ी, अब दिला सकता है खिताब 
 

रवि शास्त्री ने लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के लिए   खराब  फील्डिंग को जिम्मेदार माना है।उन्होंने कहा  कि   लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों ने काफी कैच  छोड़े। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा । लेकिन  यह खेल का हिस्सा है। ऐसा होता रहता है  । आरसीबी  के बल्लेबाज रजत पाटीदार को किस्मत का  साथ जरूर मिला, लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली। लखनऊ सुपरजायंट्स के  खिलाड़ियों  रजत पाटीदार के तीन कैच छोड़े ।   यही बात    लखनऊ सुपरजायंट्स  की  हार की वजह बनी।   बैंगलोर की टीम अब दूसरे क्वालिफायर मैच में पहुंच गई है।

टीम इंडिया के हेड कोच से हटने के बाद Ravi Shastri को मिला नया प्रोजेक्ट, लीजेंड लीग के बने कमिश्नर

Share this story

Tags