Samachar Nama
×

NZ vs IRE आखिरी ओवर में ये कारनामा करके न्यूजीलैंड ने तोड़ डाला विश्व रिकॉर्ड
 

nz vs  ire--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में      आयरलैंड  के  खिलाफ  खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया  है।   न्यूजीलैंड ने वनडे में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया  विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आयरलैंड के  खिलाफ वनडे सीरीज के  पहले मैच में न्यूजीलैंड ने एक विकेट से जीत  दर्ज की ।

IND VS ENG  Rohit Sharma और Virat Kohli की जोड़ी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि  
 


nz vs  ire--1

49 ओवर में  न्यूजीलैंड ने  301 रन रनों के लक्ष्य  का पीछा करते हुए  281 तक 9 विकेट खो दिए थे ।आखिरी ओवर में  न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रनों की जरूत थी ।  क्रीज पर  लॉकी फर्ग्यूसन   , माइकल  ब्रेसवेल  क्रीज पर थे।आयरलैंड की ओर से आखिरी ओवर में क्रेग यंग आए और सामने    ब्रेसवेल   103 रन बनाकर मौजूद थे।

IND VS ENG इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 में हार के साथ ही इस प्लेयर पर भड़के फैंस

nz vs  ire--1

ब्रेसवेल ने   पांच गेंद के  अंदर ही मैच खत्म कर  दिया।   ब्रेसबेल ने पहली दो गेंदों पर चौके   लगाए,  फिर छक्का लगाया , फिर चौका और फिर चक्के के साथ कीवी टीम कोजीत दिला दी ।  इस  तरह  न्यूजीलैंड की ओर से   आखिरी ओवर में 24 रन बनाए गए और ब्रेसवेल  82 गेंद पर 127 रन बनाकर  नाबाद  लौटे।

Suryakumar Yadav के छक्कों के मुरीद हुए Sachin Tendulkar ने ट्वीट कर कही ये बात

nz vs  ire--1

उन्होंने  ही टीम को जीत   दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की । बता दें कि वनडे अंतर्राष्ट्रीय में इससे पहले   वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड  और अफगानिस्तान केनाम दर्ज था ।दोनों  ने एक बार टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 20-20 रन बनाए हैं।न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज  में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं दूसरा मैच  12 जुलाई को खेला जाएगा।

nz vs  ire--1

Share this story