Samachar Nama
×

 LSG vs KKR Dream11 Team लखनऊ और कोलकाता के मैच के लिए किन खिलाड़ियों पर लगाए दांव

LSG vs KKR 00111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022  शनिवार को हाईवोल्टेज मैच   लखनऊ सुपरजायंट्स और     केकेआर के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों  के बीच   मैच     शाम 7.30 बजे से  खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट  एसोसिएशन स्टेडियम  में लखनऊ  और   कोलकाता आमने -सामने होंगी। मौजूदा सीजन के तहत  प्लेऑफ को लेकर जंग चल रही  है।

IPL 2022 LSG vs KKR के बीच होगी टक्कर, जानिए कैसा हो सकता है प्लेइंग XI
 


LSG

ऐसे में     लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता की निगाहें भी  जीत के साथ प्लेऑफ की तरफ बढ़ने की रहने वाली हैं। लखनऊ  की  टीम ने इस सीजन के तहत 10 मैच खेले हैं जिनमें से   7 के  तहत जीत दर्ज की ।केएल राहुल की अगुवाई वाल टीम 14  अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर कोलकाता की टीम      अब तक खेले गए 10 मैचों में से   4 के तहत जीत दर्ज कर पाई और वह  8 अंक लेकर  आठवें स्थान पर मौजूद है।

IPL 2022 LSG vs KKR लखनऊ का सामना कोलकाता से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

LSG

वैसे   लखनऊ और कोलकाता के  बीच होने वाले मैच को लेकर  ड्रीम 11 और फैंटेसी इलेवन को लेकर सुझाव दे रहे हैं।आप टीम का कप्तान केएल राहुल को बना सकते हैं,  जो  इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।वहीं  उपकप्तान के रूप में नीतिश राणा को  चुन सकते हैं।
KKR

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के पास  क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल  विकेटीकपर के विकल्प हैं। बल्लेबाजों के रूप में  दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर और आयुष बदोनी  चुन सकते हैं।टीम में  ऑलउंडर के रूप में आंद्र रसेल  और जेसन होल्डर को चुनना सही रहेगा। वहीं गेंदबाजों में टिम साउदी, उमेशयादव, रवि बिश्नोई चुना सकता है।इन खिलाड़ियों की मदद से सर्वश्रेष्ठ  ड्रीम 11 या फैंटेसी इलेवन टीम को चुना जा सकता है।

IPL 2022 सुपर सैटरडे  में खेले जाएंगे दो मैच, जानिए कब और कैसे देखें लाइव
 

LSG VS KKR


ड्रीम11 टीम

कप्तान:  केएल राहुल

उपकप्तान: नीतिश राणा

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल

बल्‍लेबाज: दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, नीतिश राणा, आयुष बडोनी

ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर

गेंदबाज: टिम साउदी, उमेश यादव, रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) संभावित प्लेइंग XI:
क्विंटन डीकॉक (WK), केएल राहुल (C), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग XI:
एरोन फिंच/वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (WK), श्रेयस अय्यर (C), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव


 

Share this story