Samachar Nama
×

बार्मी आर्मी ने Virat Kohli के फ्लॉप प्रदर्शन का ऐसे उड़ाया मजाक, भड़क गए भारतीय फैंस

बार्मी आर्मी ने Virat Kohli के फ्लॉप प्रदर्शन का ऐसे उड़ाया मजाक, भड़क गए भारतीय फैंस

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली  पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं  । हाल ही में इंग्लैंड के  खिलाफ टेस्ट मैच के  तहत भी विराट कोहली बल्ले से कुछ खास जलवा नहीं दिखा सके। एजबेस्टन  में भारत और  इंग्लैंड  के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे और टीम इंडिया को भी मुकाबले में  7 विकेट से हार का  सामना करना पड़ा।

ंTeam India की हार पर Michael Vaughan ने Wasim Jaffer को किया ट्रोल तो पूर्व भारतीय क्रिकेट ने दिया ऐसा जवाब

virat kohli test11--1111111111

इंग्लैंड की  इस मुकाबले में जीत के हीरो   जॉनी बेयरस्टो ही रहे हैं,जिन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने कारनामा किया। बता दें कि विराट  कोहली और जॉनी बेयरस्टो के  बीच खेल के तीसरे दिन  हुई नोंक झौंक ने सबका  ध्यान  खींचने का काम किया। हालांकि कुछ ओवरों के बाद दोनों  खिलाड़ी हंसते नजर आए।  

IND VS  ENG भारत को करारी धूल चटाने के बाद जानिए इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने क्या कहा

virat kohli test11--1111111111

विराट कोहली और जॉनी  बेयरस्टो के मामले ने तब ज्यादा तूल पकड़ लिया , जब जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कोहली का मजाक उड़ाया है।इंग्लैंड  क्रिकेट बोर्ड की ओर से दो तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें एक फोटो  में विराट कोहली    जॉनी बेयरस्टो को उंगली से  चुप रहने का  इशारा कर रहे हैं।

IND VS ENG Jasprit Bumrah की कप्तानी में नहीं दिखा दम, Team India को हुआ बड़ा नुकसान 

virat kohli test11--1111111111

वहीं दूसरे फोटो    में विराट कोहली    बेयरस्टो से  गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के फैन ग्रुप 'बार्मी आर्मी' ने बेयरस्टो के दोहरे शतक के बाद कोहली की खराब फॉर्म का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बेयरस्टो ने पिछले 25 दिनों में कोहली के 18 महीनों की तुलना में ज्यादा रन बनाए हैं। इंग्लैंड के फैन ग्रुप 'बार्मी आर्मी' ने बेयरस्टो के दोहरे शतक के बाद कोहली की खराब फॉर्म का मजाक उड़ाते हुए कहा कि -बेयरस्टो ने पिछले 25 दिनों में कोहली के 18 महीनों की तुलना में ज्यादा रन बनाए हैं।

Virat Kohli test0-0-11


 

Share this story