Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 का खिताब भारत जीते या हारे , लेकिन इन 4 खिलाड़ियों का टी 20 करियर खत्म होना तय
 

Ind vs SA: “सूर्या हमारे लिए मुसीबत बन गया है”, सूर्यकुमार यादव को लेकर हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया हैरान करने वाला बयान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम टी 20 विश्व कप 2022 का खिताब जीते या  हारे,  लेकिन  चार खिलाड़ियों का करियर खत्म इस टूर्नामेंट के बाद हो जाएगा। हम यहां जिन  चार  भारतीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, उनका टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 करियर खत्म हो जाएगा।  

सुनील गावस्कर ने कहा, टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं Dinesh Kartik !

दिनेश कार्तिक - भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहला टी 20 विश्व कप भी जीता था,  तब  भारत ने  साल 2007 में पहली बार खिताब जीता था।  ऐसे में दिनेश कार्तिक काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी उम्र भी  37 वर्ष हो चुकी है।कार्तिक भारत के टी 20 प्रारूप का हिस्सा ही हैं, बाकी फॉर्मेट से वह बाहर चल  रहे हैं ।ऐसे में दिनेश कार्तिक टी  20 विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं । इस टी 20 विश्व कप के शुरु होने से पहले कार्तिक ने  51 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे।

ashwin t20 wc

आर अश्विन  - दिग्गज एंव अनुभवी  स्पिनर आर अश्विन भी  इस टूर्नामेंट के बाद  क्रिकेट के  छोटे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। आर अश्विन टी 20 विश्व कप के शुरु होने से पहले  क्रिकेट के छोटे प्रारूप में 59 मैच खेले थे जिनमें उनके नाम  66 विकेट दर्ज हैं ।

IND vs SA T20I  Bhuvneshwar Kumar1111111111111

भुवनेश्वर कुमार - तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 32 साल के हो चुके हैं ।पिछले कुछ समय में वह  फॉर्म और चोटों से परेशान रहे हैं । इस बार का टी 20 विश्व कप  उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है।  2022 टी 20 विश्व कप से पहले भुवी ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  के 79 मैचों में 85 विकेट हासिल किए। 

Mohammed Shami -1-11111111.PNG

मोहम्मद  शमी - तेज गेंदबाज  मोहम्मद शमी  भी   32 साल के हो चुके हैं ।  क्रिकेट के छोटे प्रारूप में वह इस टू्र्नामेंट के बाद अपनी सेवाएं नहीं दें पाएंगे।मोहम्मद शमी  ने अब तक  17टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैचों  में 18 विकेट ( टी 20 विश्व कप 2202  से पहले के  ये आंकड़े हैं ) लिए हैं। 

Share this story