Samachar Nama
×

IPL 2022 Qualifier 2 RR vs RCB के  मैच में जानिए क्यों टॉस बन सकता है मैच का बॉस

RR vs RCB  IPL 2022 Qualifier 2

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालिफायर मैच  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को  शाम  7.30 बजे से खेला जाएगा।मौजूदा  सीजन के तहत लीग स्टेज के  मैचों का आयोजन  मुंबई और  पुणे में किया  गया, जहां टॉस  की अहम भूमिका रही ।अब सवाल है कि अहमदाबाद में होने वाले  इस मैच के तहत टॉस की भूमिका  क्या  अहम  रहने वाली है।  

RCB vs RR Qualifier 2 Preview राजस्थान -बैंगलोर के बीच टक्कर, जो जीतेगा उसे मिलेगा फाइनल का टिकट
 

इससे  कोलकाता में     क्वालिफायर  1 और एलिमिनेटर मैच का आयोजन  हुआ, जहां क्वालिफायर  में गुजरात ने राजस्थान को लक्ष्य का पीछा करते हुए मात दी थी । एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर  ने लखनऊ सुपरजायंट्स को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया  और 14  रन से हरा दिया।

IPL 2022 RR vs RCB क्या Qualifier 2 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का  हाल
 

IPL 2022 RR vs CSK Highlights: “हमारी टीम प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करेगी तो जरूर खेलूंगा”, Harshal Patel ने भरी हाथ में टांकों के बाद भी हुंकार, देखें VIDEO

  आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भी  लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादा मैच  जीतती है । साल 2021  के बाद इस मैदान पर टी 20 में पहले बल्लेबाजी   करने वाली टीम केवल 6 मैच जीत सकी है ,जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने  11 टी 20मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में पूरी संभावना  है कि एक  बार फिर कप्तान शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने  का फैसला लेगा।

IPL 2022 KL Rahul की बल्लेबाजी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान 
 

IPL 2022 RR vs CSK Highlights: अश्विन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बचा ली राजस्थान की डूबती नईया, CSK को 5 विकेट से दी करारी मात

बता दें कि  राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का मौजूदा सीजन में टॉस जीतने के  मामले में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। संजू सैमसन ने अब तक   15 मुकाबलों में से  13  बार टॉस  हारा है।ऐसे  में विरोधी टीम इससे खुश होने वाली है। माना जा रहा है कि संजू सैमसन अगर   आरसीबी के  खिलाफ मैच में टॉस नहीं जीत पाते हैं तो उनकी टीम को काफी नुकसान होगा।​​​​​​​IPL 2022 RR vs CSK Highlights: अश्विन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बचा ली राजस्थान की डूबती नईया, CSK को 5 विकेट से दी करारी मात

Share this story