IPL 2022 SRH VS RCB हैदराबाद और बैंगलोर का होगा आमना -सामना, जानिए पिच-मौसम और प्लेइंग-XI का हाल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में रविवार को 54 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आरसीबी से होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले तीन मैचों में हैदराबाद की टीम को लगातार हार मिली और अब वह वापसी करना चाहेगी। वहीं बैंगलोर की टीम लय को बरकरार रखना चाहेगी।
IPL 2022 PBKS VS RR जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब ने राजस्थान को दिया 190 रनों का लक्ष्य
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति देखी जाए तो आरसीबी ने अपने खेले 11 मैचों में से 6 के तहत जीत दर्ज की और वह 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर हैदराबाद छठे स्थान पर है।
IPL 2022, PBKS VS RR Live पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
हेड टू हेड रिकॉर्ड -आईपीएल में बैंगलोर और हैदराबाद के बीच अब तक 21 मैचों में आमना -सामना हुआ है।इन मैचों में 12 के तहत हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद ने 8 में जीत हासिल की है।दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा ।
LSG vs KKR Dream11 Team लखनऊ और कोलकाता के मैच के लिए किन खिलाड़ियों पर लगाए दांव
पिच -रिपोर्ट और मौसम - वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है । आईपीएल इस मैदान पर औसत का स्कोर 180 रन रहा है। हालांकि यहां रन चेज करना आसान होता है। छोटी बाउंड्री का फायदा भी बल्लेबाजों को मिलता है। मौसम विभाग की माने तो रविवार को यहां का तापमान 32 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा 29 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जबकि ह्यमिडिटी 73 प्रतिशत होगी। इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है , रात होने वाले मैच के तहत भी उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है।
संभावित प्लेइंग XI
RCB : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड
SRH : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्को यान्सेन, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिग त्यागी और उमरान मलिक