Samachar Nama
×

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टी 20 मैच में जानिए कैसा होगा भारत का प्लेइंग xi

Ind vs ENG T20 series111111111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच    गुरुवार  6 जुलाई को  साउंथैंप्टन में खेला जाएगा। टी 20 सीरीज का पहला मैच  भारतीय समय के हिसााब से   शाम   10.30 बजे से खेला जाएगा,इस मुकाबले में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा ।  टीम इंडिया की निगाहें  टी 20 सीरीज के तहत जीत के साथ  आगाज करने पर रहने वाली हैं।

IND vs ENG के बीच टेस्ट मैच के बाद अब खेली जाएगी T20 सीरीज, देखें Full Schedule

लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि  भारतीय टीम इंग्लैंड के   खिलाफ पहले टी 20 मैच के तहत कैसी प्लेइंग इलेवन उतारती है । टी  20 सीरीज के लिए  नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है। टी 20 सीरीज के तहत भारत की  संभावित प्लेइँग  इलेवन की बात की जाए तो  टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ओपन कर सकती है।  वहीं खराब  फॉर्म से जूझ रहे  पूर्व कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकती है ।

बार्मी आर्मी ने Virat Kohli के फ्लॉप प्रदर्शन का ऐसे उड़ाया मजाक, भड़क गए भारतीय फैंस

विराट बाहर होते हैं तो बड़ा सवाल होगा कि विराट कोहली की जगह कौन सा खिलाड़ी  टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेगा। टीम के पास मध्यमक्रम में संजू सैमसन  , सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज होंगे।दीपक हुड्डा  बडी़ भूमिका निभाएंगे । 

ंTeam India की हार पर Michael Vaughan ने Wasim Jaffer को किया ट्रोल तो पूर्व भारतीय क्रिकेट ने दिया ऐसा जवाब

वहीं  दिनेश कार्तिक और   हार्दिक पांड्या बतौर    फिनिसर साबित हो सकते हैं।  इसके अलावा        तेज गेदबाजों के रूप में  भुवनेश्वर कुमार और    आवेश खान को मौका  मिल सकती है ।  बतौर स्पिनर   युजवेंद्र चहल की जगह  तय  नजर आती ।     कप्तान रोहित शर्मा  प्लेइंग   इलेवन चुनने में क्या  रणनीति अपनाते हैं, यह  देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है।

पहले  टी 20 के लिए  भारत की संभावित प्लेइंग ं XI--

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई/आवेश खान

Share this story