Samachar Nama
×

IND VS IRE  31 साल का ये खिलाड़ी Team India के लिए होगा मैच विनर, अब तक नहीं किया डेब्यू 

IND vs SA: इन 5 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर T20 WC के लिए ठोकी अपनी दावेदारी, कोच और कप्तान की बढ़ी सिरदर्दी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आयरलैंड के खिलाफ दो टी 20 मैचों के लिए चुनी गई  भारतीय  टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका  दिया गया है और   इनमें एक  नाम स्टार बल्लेबाज   राहुल त्रिपाठी का भी है ।राहुल त्रिपाठी   ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और जिसके दम पर  वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे ।   राहुल त्रिपाठी ने अब  तक टीम इंडिया के लिए  डेब्यू नहीं किया है,ऐसे में वह आयरलैंड के खिलाफ पहला  अंतर्राष्ट्रीय मैच के तहत  खेल सकते हैं।

'Virat को एक टेस्ट खिलाओ,फिर ड्रॉप कर दो', इस दिग्गज का ट्वीट हुआ वायरल

IND vs SA: हर हाल में सीरीज जीतना चाहेगी Team India, इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं ऋषभ पंत

राहुल त्रिपाठी एक प्रतिभावान बल्लेबाज  हैं ।आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में वह     मैच विनर टीम इंडिया के लिए साबित हो  सकते हैं। राहुल त्रिपाठी ऐसे  बल्लेबाज हैं जो जब लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा देते हैं। आईपीएल में राहुल त्रिपाठी  सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा  हैं।

IND vs ENG T20 सीरीज के लिए रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान, नाम जानकर चौंक जाएंगे

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर ये 3 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू, एक ने तो कर दिया है खुद को साबित

लीग के    15 वें सीजन के तहत  राहुल त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन किया । आईपीएल 2022 में    राहुल त्रिपाठी ने  14 मैचों में 413 रन बनाए हैं।आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए  भारतीय टीम कमान        हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जिन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Sarfaraz Ahmed अपने 5 साल के बेटे की  गेंद पर हुए बोल्ड, देखें Viral Video

Rahul

इस बात की संभावना है कि नए कप्तान हार्दिक पांड्या    राहुल त्रिपाठी जैसे बेहतरीन बल्लेबाजो को प्लेइंग  इलेवन  में  शामिल कर सकते हैं। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला टी 20 मैच     26 जून को खेला जाएगा, वहीं दूसरे टी 20 मैच के तहत  28जून को भिड़ंत होगी।भारत ने  हाल ही  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेली जो 2-2 की बराबरी के साथ  खत्म हुई।

‘राहुल त्रिपाठी हम शर्मिंदा हैं’, भड़के फैंस ने Rahul Tripathi को मौका ना देने पर, लगा दी BCCI की क्लास\‘राहुल त्रिपाठी हम शर्मिंदा हैं’, भड़के फैंस ने Rahul Tripathi को मौका ना देने पर, लगा दी BCCI की क्लास

Share this story