Samachar Nama
×

IND VS BAN : टीम इंडिया का फिर बदलेगा कप्तान, दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान
 

IND1--1-1-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा था।इसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है । केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत कप्तानी करते हुए नजर आए। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल को चोट का सामना करना पड़ा है।

छा गए Axar Patel, करियर में पहली बार हासिल किया ये बड़ा मुकाम
 


IND vs BAN: नई टेस्ट टीम का हुआ बांग्लादेश के खिलाफ ऐलान, KL इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिली Rahul की कप्तानी में एंट्री

ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया का कप्तान एक बार फिर बदल सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा । रोहित शर्मा  तो पहले से ही बाहर चल रहे  हैं।अब अगर केएल राहुल भी बाहर होते हैं तो फिर टीम इंडिया की  दूसरे टेस्ट मैच के तहत कौन कप्तानी करेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ 2nd Test में Cheteshwar Pujara रचेंगे इतिहास, सचिन -सहवाग के खास क्लब में होंगे शामिल

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

 

माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल फिट नहीं होते हैं तो फिर चेतेश्वर पुजारा को टीम की कप्तानी मिल सकती है । चेतेश्वर पुजारा टीम के उप-कप्तान हैं तो फिर मैच में उन्हें ही कप्तानी मिलने  की संभावना  दिख रही है । वैसे टीम इंडिया के पास चेतश्वर पुजारा के अलावा  ऋषभ पंत और आर अश्विन के रूप में दो  खिलाड़ी भी विकल्प हैं जो कप्तानी  संभाल सकते  हैं।

फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए NCA पहुंचे Ravindra Jadeja, जानिए कब तक हो पाएगी वापसी

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

दूसरे टेस्ट से केएल राहुल के बाहर होने पर अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ली थी। वह दूसरा टेस्ट  जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  के लिहाज से  भारत के लिए यह सीरीज  जीतना अहम होगा।

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

Share this story