Samachar Nama
×

IND VS BAN 2nd Test Live : बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर हुई समाप्त, भारत को मिला 145 रनों का लक्ष्य
 

IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-1113333333331111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ढाका के शेर-ए -बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमटी है । इसके साथ ही बांग्लादेश ने भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा । भारत की  घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में लिटन दास ने 98 गेंदों में 7 चौके की मदद से 73 रनों की पारी खेली ।

IPL Auction 2023: सहवाग के भांजे पर हुई जमकर धनवर्षा, फिटनेस में विराट को देता है टक्कर
 

"IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-111" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-11133333333311111111" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-111333333333" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-11133333"

वहीं जाकिर हसन  ने 135 गेंदों में 51 रन बनाए।इसके अलावा मेहदी हसन ने 31 और तस्कीन अहमद ने नाबाद 31 रन की पारी का योगदान दिया। भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं आर अश्विन और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले । वहीं उमेश यादव और जयदेव उनादकट को 1-1 विकेट मिला।

IPL 2023 में धोनी की जगह क्या बेन स्टोक्स होंगे CSK के कप्तान, फ्रेंचाइजी के सीईओ ने दिया ये जवाब
"IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-111" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-11133333333311111111" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-111333333333" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-11133333"

गौरतलब हो कि मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर ढेर हुई।मेजबान टीम के लिए मोमिनुल हक ने 157 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली।भारत के लिए उमेश यादव और अश्विन ने 4-4 विकेट लिए। जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले।

IPL 2023 Auction के बाद कौन सा खिलाड़ी पहुंचा किस टीम में, ऐसा है सभी 10 फ्रेंचाइजी का स्क्वॉड
 

"IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-111" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-11133333333311111111" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-111333333333" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-11133333" इसके जवाब में उतरी भारत पहली पारी में 314 रन बनाने में कामयाब रही ।भारत को 87 रनों की बढ़त मिली । भारत के लिए ऋषभ पंत ने 105 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली । श्रेयस अय्यर ने 105 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली।बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और  तैज्जुल इस्लाम ने 4-4 विकेट लिए। वहीं तस्कीन अहमद और  मेहदी हसन ने 1-1 विकेट लिए।
"IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-111" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-11133333333311111111" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-111333333333" "IND VS BAN 2nd Test Live-1-1-1-11133333"

Share this story