Samachar Nama
×

ICC Rankings में छाए Baber Azam, तोड़ डाला Virat Kohli का महारिकॉर्ड

Virat Kohli babar azam 66.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी रैंकिंग में कमाल करते हुए   विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर आजम   आईसीसी  टी 20  बल्लेबाजों की सूची में  शीर्ष पर बरकरार रहने के साथ भारत के विराट  कोहली को  सबसे लंबे समय तक टी20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड  रैंकिंग में नंबर एक पर रहने वाले बल्लेबाज बन गए।आईसीसी ने ताजा  टी 20 रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ।

टीम इंडिया ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज जीती है।इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।हालांकि इस सीरीज  का हिस्सा । विराट कोहली  और रोहित शर्मा नहीं  थे।टी 20  रैंकिंग के तहत भारत के ईशान किशन को    दो स्थान का नुकसान  हुआ है ।

Babar Azam

वहीं आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में    शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा और  संजू सैमसन ने लंबी छलांग लगा है।आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में   दीपक हुड्डा ने  शानदार शतक जड़ा । वहीं सजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली।दीपक हुड्डा  आईसीसी टी 20 रैंकिंग में    1004 वें स्थान पर पहुंच गए हैं ।

10 साल तक Babar Azam ने किया शादी का झांसा देकर रेप, लगाए महिला ने ये गंभीर आरोप दूसरे टी 20 में 77 रन की   बनाने  वाले संजू सैमसन   भी 144 वें पायदान पर पहुंच गए हैं।  भारत के  खिलाफ टी 20 सीरीज में   39 और नाबाद 64रन की पारी खेलने वाले     आयरलैंड के हैरी टेक्टर को  भी 55   स्थान का फायदा  हुआ हैऔर वह    66 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची की बात की  जए तो    हर्षल पेटल  37 वें से   33 वें स्थान पर पहुंच गए हैं , जबकि पहले  45 वें  स्थान पर  आयरलैंड के मार्क एडेयरर  अब 43 वें स्थान पर हैं।
Virat Kohli Covid Positive: इंग्लैंड पहुंचते ही कोरोना का शिकार हुए थे विराट कोहली

Share this story