Samachar Nama
×

Byjus पर BCCI के करोड़ों रुपये बकाया, Paytm भी छोड़ना चाहता है टाइट स्पॉन्सरशिप 

130--1-1--1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ख़बरें सामने आ रही हैं कि  बीसीसीआई और  बायजूस के बीच  सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है ।बायजूस पर बीसीसीआई का करोड़ों  रुपए बकाया  चल रहा है । टाइटल  स्पॉन्सर पेटीएम  बीसीसीआई का साथ छोड़ना चाहते हैं जानकारी की माने तो   टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर बायजूस पर  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड   का 86.21 करोड़ बकाया है।

IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 साल से कायम है ये रिकॉर्ड, क्या जलवा बरकरार रख पाएगी टीम इंडिया


130--1-1--1111111111

बता दें कि   टाइटल स्पॉन्सर  पेटीएम ने बोर्ड से  अपने अधिकार तीसरे पक्ष को  देने का अनरोध किया है ।अप्रैल में ही एडटेक कंपनी   बायजूस और बीसीसीआई  ने अपनी साझेदारी भारत में होने वाले  2023 वनडे विश्व कप  के अंत   तक बढ़ाने पर सहमित जताई थी, जिसमें  10 प्रतिशत  बढ़ोतरी की गई  थी।

West Indies vs India 1st ODI  कितने बजे से शुरु होगा वनडे मैच,  जानिए कहां देख पाएंगे लाइव

130--1-1--1111111111

बीसीसीआई  सूत्रों ने   कहा,हमने बीसीसीआई से करार बढ़ाया है, लेकिन इस पर अभी   हस्ताक्षर   नहीं हुए हैं ।अनुबंध पर हस्ताक्षर  होते ही भुगतान करार की शर्तों के अनुसार कर दिया जाएगा। इसलिए  हमारी ओर से कोई राशि  बकाया नहीं है। वहीं सामने आया है कि  फिनटेक कंपनी       पेटीएम ने बीसीसीआई  से अपने  भारत  के घरेलू क्रिकेट टाइटल अधिकार मास्टरकार्ड को देने का अनुरोध किया है। 

IND vs WI मुकाबले से पहले Ravindra Jadeja की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

130--1-1--1111111111

 बता दें कि पेटीएम और बीसीसीआई के बीच  मौजूदा करार सितंबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2023 तक का है ।सूत्रों ने साथ ही कहा , पेटीएम  ने बीसीसीआई से प्रायोजन को किसी अन्य कंपनी को सौंपने का अनुरोध किया है। बोर्ड इस  पर विचार कर रहा है।  माना जा  सकता है कि  पेटीएम अब  बीसीसीआई का  साथ छोड़ना चाहता है ।ऐसे में बोर्ड को नया टाइटल स्पॉन्सर भी मिल सकता है।

BCCI को खुलेआम दे डाली इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने चुनौती, क्या बोर्ड देगा अब मुंहतोड़ जवाब

Share this story

Tags