Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 के लिए  Ashish Nehra ने चुनी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को किया शामिल
 

T20 World Cup 2022 के लिए Ashish Nehra ने चुनी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को किया शामिल

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपना जलवा नहीं दिखा सकी और वह सुपर 4 राउंड से ही बाहर हो गई।एशिया कप के बाद भारतीय टीम को टी20 विश्व कप पर नजरें टिकानी होंगी।टी 20 विश्व कप 2022  अक्टूबर  -नवंबर  में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है और इसको लेकर चर्चा तेज  है।

ENG के घातक तेज गेंदबाज की मैदान पर होगी वापसी, चोट की वजह से लंबे वक्त से है बाहर
 

Ashish Nehra1--1-

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया है।आशीष नेहरा ने अपनी चुनी टीम में बतौर  ओपनर केएल राहुल और रोहित  शर्मा को रखा है ,जबकि  विकेटकीपर बल्लेबाज के  रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को जगह दी गई है। मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी है।विराट कोहली को उन्होंने  शामिल किया है। ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने दीपक हुड्डा और  रविंद्र जडेजा को चुना है  ।

श्रीलंकाई  दिग्गज ने बताया, Virat Kohli और Babar Azam  में से कौन हैं बेहतर
 

Ashish Nehra1--1-

स्पिन गेंदबाज के रूप में  आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को जगह दी है।तेज गेंदबाज के रूप में  आशीष नेहरा ने   जसप्रीत बुमराह  और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी को तो रखा ही है, साथ ही हर्षल पटेल और   अर्शदीप सिंह को भीजगह दी गई है।हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं चुनकर   आशीष नेहरा ने चौंकाया है ।

 Asia Cup 2022 श्रीलंका के खिलाफ फाइनल से पहले पाक कप्तान ने किया रणनीति का खुलासा, जानिए क्या कहा
 

Asia Cup 2022 IND vs AFG Highlights --1--111111.PNG

बता दें कि  मोहम्मद  शमी  एशिया कप  में खेलते हुए नजर नहीं आए ।लेकिन टी 20विश्व कप टीम में  जगह मिलने की संभावना उनकी कितनी है कुछ कहा नहीं जा सकता है। पिछले कुछ समय  से टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। टी 20 विश्व कप के लिए  आशीष नेहरा ने एक संतुलित टीम का ही चयन किया है।
Asia Cup 2022 IND vs AFG 01---11--11--1

आशीष नेहरा की टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा
 

Share this story