Samachar Nama
×

बच्चों की परवरिश करते वक्त याद रखेंगे ये बातें तो नहीं पड़ेंगा पछताना, पढ़ें आज की चाणक्य नीति 

chanakya niti these things will be remembered while raising children there will never be a need to regret

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: चाणक्य की नीतियां देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में प्रसि​द्ध हैं इनकी नीतियों में मनुष्य जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया हैं वही चाणक्य की नीतियों का जो भी मनुष्य अनुसरण कर लें उसके जीवन में कभी भी कोई कष्ट नहीं आ सकता हैं चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र ग्रंथ में संतान की परवरिश को लेकर कुछ खास और महत्वपूर्ण बातें बताई हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

chanakya niti these things will be remembered while raising children there will never be a need to regret   बच्चों की पहली शिक्षा उनके घर से ही आरंभ हो जाती हैं ऐसे में माता पिता का ये कर्तव्य है कि वे खासतौर पर उनकी परवरिश पर ध्यान दें। बच्चे अबोध होते हैं और वे उन्हीं बातों का अनुसरण सबसे पहले करते हैं जो उनके माता पिता उनके सामने प्रस्तुत करते हैं। कुछ बच्चे जिद्दी होते हैं और माता पिता की बात नहीं मानते हैं ऐसे बच्चों को मनमानी करने की आदत हो जाती हैं और वो सही और गलत का फर्क नहीं समझ पाते इसलिए बच्चों की इस आदत को बचपन में ही सुधार देना चाहिए इसके लिए बच्चों को प्यार से सही और गलता का फर्क समझाएं। 

chanakya niti these things will be remembered while raising children there will never be a need to regret

चाणक्य का मानना था कि बच्चों को हमेशा प्यार से ही समझाना चाहिए क्योंकि मारपीट से बच्चे जिद्दी होते हैं पांच साल के बाद आप बच्चों के साथ थोड़ी सख्ती बरत सकते हैं मगर बच्चों पर हाथ उठाने से बचना चाहिए। बच्चे कई बार माता पिता से झूठ बोलते हैं और मां बाप उसे बच्चे की शैतानी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं ऐसे हालात में माता पिता को बच्चे को प्यार से समझाना चाहिए और उसे झूठ बोलने से मना करना चाहिए अगर ये आदत समय रहते नहीं संभाली तो आगे चलकर ये बच्चे का भविष्य खराब कर सकती हैं और उसे गलत राह पर ले जा सकती हैं।  

chanakya niti these things will be remembered while raising children there will never be a need to regret

चाणक्य अनुसार बच्चों को बचपन से महापुरुषों की कहानियां सुनानी चाहिए इससे बच्चों को प्रेरणा मिलती हैं और अच्छे विचार पनपते हैं ऐसे में बच्चों के मन में उनके जैसे बनने की इच्छा विकसित होती हैं अगर महापुरुष बच्चों के रोल मॉडल बनेंगे तो उनका भविष्य भी बेहतर होगा। 

chanakya niti these things will be remembered while raising children there will never be a need to regret

Share this story