Samachar Nama
×

देवी मां के ये शक्तिपीठ है बेहद चमत्कारी, दर्शन मात्र से पूरी होती है कामना

These shakt peeth of goddess are very miraculous every wish is fulfilled by darshan

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में तीर्थ स्थलों को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही भारत में अलग अलग स्थानों पर देवी के कई शक्तिपीठ मौजूद हैं। भारत के अलावा भी नेपाल और पाकिस्तान में शक्तिपीठ है इन शक्तिपीठों का वर्णन देवी भागवत पुराण में किया गया हैं देवी के कुछ ऐसे शक्तिपीठ है जिसके दर्शन से हर मनोकामना पूरी होती हैं तो आज हम आपको उन शक्तिपीठों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 
 These shakt peeth of goddess are very miraculous every wish is fulfilled by darshan
अम्बाजी माता मंदिर गुजराज के अरासुर पर्वत पर अवस्थित है इस मंदिर में देवी की कोई प्रतिमा नहीं है मगर देवी के यंत्र की पूजा की जाती हैं इस शक्ति पीठ का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं खासकर पूर्णिमा के दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहता हैं यहां देवी सती का ह्रदय गिरा था। जालंधर सि​टी रेलवे स्टेशन के तकरीबन एक किलोमीटर पर माता का यह शक्तिपीठ अवस्थित है इसे भी 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है यहां माता सती का बायां वक्षस्थल गिरा था। देवी को समर्पित यह मंदिर 200 साल पुराना हैं मंदिर परिसर में स्थित तालाब श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र हैं। 

These shakt peeth of goddess are very miraculous every wish is fulfilled by darshan

माता का यह शक्तिपीठ नेपाल में स्थित है कहते हैं कि यहां माता सती के शरीर के दोनों घुटने गिरे थे। यही कारण है कि इसे 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता हैं कुछ लोग देवी के इस शक्तिपीठ को गुजयेश्वरी के नाम से जानते हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंगलाज माता मंदिर हैं इसे 51 शक्तिपीठों में से एक माना गया हैं मान्यता है कि यहां देवी का सिर गिरा था। 

These shakt peeth of goddess are very miraculous every wish is fulfilled by darshan

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कालीघाट नामक स्थान पर देवी का शक्तिपीठ स्थित है इसे मां काली का शक्तिपीठ कहा जाता है इस स्थान पर माता सती के दाएं पैर की चार उंगलियां गिरी थी। कालीघाट में माता काली की प्रतिमा में उनका माथा और चार हाथ नजर आते हैं लाल रंग के कपड़े से ढकी प्रतिमा में मां काली की जीभी बहुत लंबी है जो स्वर्ण से बनी हैं। 
 These shakt peeth of goddess are very miraculous every wish is fulfilled by darshan

Share this story