Samachar Nama
×

भगवान कृष्ण का वो मंदिर जहां साल में एक बार होती है मंगला आरती, श्रद्धालुओं की लगती है भीड़ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारत में देव स्थानों और मंदिरों की कमी नहीं है और सबका अपना अलग महत्व होता है लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा वृंदावन के प्रसिद्ध और प्राचीन मंदि रों में शामिल बांके बिहारी मंदिर के बारे में बताने जा रहा हैं जहा श्रीराधा कृष्ण की युगल प्रतिमा विराजमान है

Banke bihari temple india

बिरज में ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त अपने जीवन काल में ​केवल एक बार भी अगर बांके बिहारी जी के दर्शन प्राप्त करता है तो उस पर भगवान कृष्ण और राधा जी का हमेशा साथ मिलता है ऐसे में अधिकतर भक्त वृंदावन में राधा कृष्ण के दर्शन प्राप्त करने जाते हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Banke bihari temple india

बांके बिहारी मंदिर, वृदावन—
राधा कृष्ण का यह मंदिर भक्तों की आस्था और विश्वास का केंद्र माना जाता है हर साल लाखों की संख्या में भक्त यहां दर्शन व पूजन के लिए आते हैं वही जन्माष्टमी के अवसर पर यहां भक्तों की काफी भीड़ भी देखने को मिलती है। जहां एक ओर इस मंदिर की बहुत महिमा मानी जाती है तो वही इस मंदिर से जुड़े कई रहस्य भी है जो आज भी अबूझ हैं इन्हीं में से एक है इस मंदिर में न होने वाली मंगला आरती। 

Banke bihari temple india

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त यहां भगवान के पवित्र दर्शन सच्चे मन से करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और दुख परेशानियों का अंत हो जाता है इस मंदिर में साल में केवल एक बार ही मंगला आरती होती है। 
 
Banke bihari temple india

Share this story