Samachar Nama
×

भगवान शिव का वो चमत्कारी मंदिर जहां पूरी होती है मनोकामना, उमड़ती है भीड़ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता है वही सोमवार का दिन महादेव की साधना आराधना के लिए उत्तम माना गया है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी होता है ऐसे में आज हम आपको महादेव के एक चमत्कारी मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।

Lord shiva famous temple up baghpat

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक मंदिर ऐसा है जो 1100 साल से भी अधिक पुराना है। मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है ऐसे में भक्त यहां दूर दूर से आते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इसी मंदिर के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Lord shiva famous temple up baghpat

जानिए कैसे हुई मंदिर की स्थापना—
बागपत के पास स्थित पाबला गांव में यह मंदिर स्थित है इस मंदिर की स्थापना को लेकर कहा जाता है कि पहले इस स्थान पर केवल जंगल झाड़ियां थी और अधिक लोग भी नहीं रहते थे। लोगों ने देखा कि उन झाड़ियों में एक गाय आती है और एक तय स्थान खड़ी हो जाती है उसे खड़े होते ही उसमें से दूध निकलने लगता था। जब लोगों की नजर पड़ी तो देखा कि वहां पर धरती से एक पत्थर निकला हुआ था।

Lord shiva famous temple up baghpat

तमाम कोशिशों के बाद भी उस पत्थर को नहीं हटाया जा सका। इसके बाद अन्य गांव के लोगों ने मिलकर इस स्थान पर भगवान शिव के भव्य मंदिर का निर्माण कराया। साधु, संत, महात्मा आदि लोगों ने इस मंदिर को बनवाया। 1150 वर्ष होने के बाद भी इस मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है और दर्शन मात्र से लोगों की मन की मुरादें पूरी हो जाती है बता दें कि इस मंदिर के कारण ही बागपत का पाबला गांव प्रसिद्ध है। 

Lord shiva famous temple up baghpat

Share this story