Samachar Nama
×

मंगल देव के इस मंदिर में दर्शन पूजन से दूर होता है कुंडली दोष

Know famous temple of planet mars in india

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में ज्योतिषशास्त्र को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही ज्योतिष में नवग्रहों में से एक मंगल ग्रह को सेनापति का पद प्राप्त हैं जो कि साहस, शौर्य, क्रोध, युद्ध, शत्रु, अस्त्र शस्त्र, दुर्घटना, भूमि, छोटे भाई बहन, पुलिस, सेना, आदि का कारक होता हैं जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता हैं वही जीवन में तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं

Know famous temple of planet mars in india

कुंडली में मंगल दोष होने के कारण अक्सर लोगों को विवाह में विलंब, दांपत्य जीवन में समस्याएं विवाद, कर्ज जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता हैं मंगल जनित समस्याओं के समाधान का प्रमुख केंद्र है मंगलधाम मंदिर जो कि मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित हैं महाकाल की नगरी में स्थित भूमिपुत्र मंगल देवता का मंदिर बहुत ही प्राचीन हैं जहां विधि विधान से मंगल देव की पूजा करने पर जीवन में सब मंगल ही मंगल होता हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस पावन धाम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Know famous temple of planet mars in india
 
मंगलनाथ मंदिर अत्यंत ही सिद्ध और सभी मनोरथ को पूरा करने वाला हैं यहां पर मंगल देवता शिवलिंग के स्वरूप में विराजमान हैं द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित मंगल देवता के इस पावन धाम को लोग भगवान शिव का स्वरूप मानते हैं यही कारण हैं कि उज्जैन में आना वाला कोई भी तीर्थ यात्री महाकाल के दर्शन करने के बाद मंगलनाथ जाना नहीं भूलता हैं मान्यता के अनुसार मंगल देवता का जन्म भी शिव के पीसने से निकली एक बूंद के कारण इस स्थान पर हुआ था। जब शिव के पसीने की बूंद धरती पर गिरी तो उसकी गर्मी से धरती फट गई और मंगल देवता का जन्म हुआ तभी से मंगल देवता को धरतीपुत्र कहा जाने लगा। 

Know famous temple of planet mars in india
 
जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर या फिर कहें दोष होने के कारण तमाम तरह की समस्याएं पैदा कर रहा होता हैं वे देश विदेश यहां पर मंगल की विधि विधान से पूजा करने के लिए पहुंचते हं मान्यता है कि मंगल देवता के लिए की जाने वाली विशेष भात पूजा से जीवन में हो रहा सारा अमंगल दूर हो जाता हैं ज्योतिष अनुसार मंगल प्रधान व्यक्तियों को क्रोध बहुत आता है या फिर कहें कि उनका मन बहुत अशांत रहता हैं ऐसे में उनके मन को नियंत्रित करने और उनकी कुंडली के मंगल दोष को दूर करने के लिए भात पूजा अत्यंत ही फलदायी हैं। 

Know famous temple of planet mars in india

Share this story