Samachar Nama
×

कुंभ के समाप्त होते ही कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु

where does the naga sadhus disappear when kumbh ends

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: कुंभ का नाम तो सभी ने सुना ही होगा। यह धार्मिक आस्था का महापर्व माना जाता है जो अपनी प्राचीन परम्पराओं के लिए दुनिया भर में जाना जाता है कुंभ का मेला 12 वर्षों के अन्तराल में आयोजित होता है आपको बता दें कि कुंभ मेले में बड़ी संख्या में आम जनों के साथ साथ साधु सन्यासी भी आते है

where does the naga sadhus disappear when kumbh ends

आस्था के इस महापर्व में नागा साधु भी पहुंचते है कुंभ मेले में तो नागा साधु खूब दिखाई देते है लेकिन इसके बाद वे कहां गायब हो जाते है यह बहुत कम ही लोगों को पता होगा, अगर आप भी जानना चाहते है कि कुंभ के बाद नागा साधु कहा जाता है तो आज का हमारा ये लेख आपको पूरा पढ़ना होगा। 

where does the naga sadhus disappear when kumbh ends

जानिएं ​आखिरी कुंभ के बाद कहां जाते है नागा साधु—
ऐसा कहा जाता है कि कुंभ मेले के समापन के बाद अधिकतर साधु सन्यासी अपने शरीर पर भभूत लपेट कर हिमालय की चोटियों के बीच चले जाते है और यहां अपने गुरु स्थान वे अगले कुंभ तक कठोर तपस्या करते है। माना जाता है कि ये नागा साधु घने जंगलों के मार्ग से यात्रा करते है और इनकी यात्र का आरंभ अधिक रात्रि से होता है जब दुनियाभर के लोग सो रहे होते है तब ये नागा साधु यात्रा को निकलते है। कहा जाता है कि आमजनों से इनका आमना सामना न हो इसलिए ये नागा साधु यात्रा के समय किसी गांव या नगर व शहद में नहीं रुकते है बल्कि जंगल और वीरान मार्ग में ही विश्राम के लिए डेरा जमाते है

where does the naga sadhus disappear when kumbh ends

यही कारण है कि नागा साधु किसी को आते जाते वक्त नजर नहीं आते है ऐसा माना जाता है सभी नागा साधु झुण्ड में नहीं निकलते है बल्कि कुछ अकेले ही यात्रा करते है वे रात्रि के समय अपनी यात्रा को आरंभ करते है और दिन के समय जंगल में विश्राम करते है कहते है कि नागा साधु अपनी यात्रा के दौरान केवल कंदमूल, जड़ी बूटियों, फल पत्तियों का ही सेवन करते है वैसे तो ये लोग अधिक सोते नहीं है लेकिन अगर विश्राम करना भी होता है तो ये किसी प्रकार के कृत्रिम बिस्तर का प्रयोग नहीं करते है बल्कि सीधा जमीन पर ही विश्राम कर लेते है इनके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि नागा साधु हमेशा एक स्थान पर नहीं टिकते है बल्कि अपनी जगह को बदलते रहते है। 

where does the naga sadhus disappear when kumbh ends
 

Share this story